आज की ताजा खबर

व्यापार के मकसद से भारत पहुंची मॉरीशस की जीना, प्रेम जाल में फंसी और ठगी का हुईं शिकार, 16 साल बाद वतन वापसी

top-news

उत्तर प्रदेश के बांदा में रेलवे विभाग की घोर लापरवाही एक मासूम की जान पर भारी पड़ गई। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित परशुराम तालाब के पास अंडरब्रिज निर्माण के दौरान एक गाटर गिरने से 10 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को महाराणा प्रताप चौक पर रखकर जाम लगा दिया। काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार मृतक छात्र की पहचान परशुराम तालाब निवासी आशीष वर्मा (10) के रूप में हुई है। वह शुक्रवार शाम करीब सात बजे घर के पास खेलकर अंडरब्रिज निर्माण स्थल के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान रेलवे द्वारा निर्माण के लिए रखे गए भारी गाटर अचानक खिसककर उसके ऊपर गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल आशीष को परिजन तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशीष तीन भाइयों में सबसे छोटा और कक्षा 5 का छात्र था। दादा रामचंद्र वर्मा ने बताया कि वह पढ़ाई में होनहार था और घर का चहेता बच्चा था।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *