आज की ताजा खबर

गुरु पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

top-news

डलमऊ (रायबरेली)।गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने डलमऊ गंगा तट पर आस्था की डुबकी लगाई तथा स्नान घाटों के पास स्थित देवी देवताओं के मंदिरों में पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना किया।स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं ने विशाल मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन किया बुधवार को गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई तथा स्नान घाटों के पास स्थित देवी देवताओं के मंदिरों में पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना की इसके पश्चात श्रद्धालुओं के साथ साथ बड़े मठ के शिष्यों ने अपने गुरु स्वामी देवेंद्रानंद गिरि की विधिवत पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया| गुरु पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं ने एक दिन पूर्व ही अपने तीर्थ पुरोहितों एवं गंगा तटों पर पहुंचकर अपना अपना डेरा डाल लिया था |सबसे अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ बड़े मठ और छोटे मठ पर रही| श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर रात्रि में ढोल मजीरो की धुन में भक्ति गीतों के साथ जागरण किया प्रातः काल होने पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी के अंदर हर हर गंगे के जयकारों के साथ नदी में स्नान करना प्रारंभ कर दिया था| सुबह 5 बजे से लेकर 10 बजे तक स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रही जो धीरे-धीरे कम होती गई।
सैकड़ों भक्तों ने लिया गुरुमंत्र
रायबरेली।वैसे तो गुरु पूर्णिमा का एक अलग महत्व है डलमऊ गंगा घाट पर भक्त अपने प्रिय गुरुओं से दीक्षा लेने के लिए वर्षों इंतजार करते हैं समय आने पर वह गुरु से दीक्षा लेते हैं और उनके बताए हुए पथ पर चलने के लिए वादे होते हैं इसी तरह का दृश्य बड़े मठ में देखने को मिला जहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने गुरु की विधिवत पूजा अर्चना की गुरु पूर्णिमा पर गुरु के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु विभिन्न जनपदों के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों से आए हुए थे मठ में स्वामी गीतानंद,स्वामी दिव्यानंद एवं स्वामी देवेंद्रानंद गिरि के प्रवचन सुनकर भक्त भाव विभोर हो उठे| प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े मठ में 2 दिनों से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखा।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *