आज की ताजा खबर

शेरपुर में चहलकदमी करते दिखे बाघ व शावक, ग्रामीणों में दहशत

top-news


पूरनपुर (पीलीभीत)। पूरनपुर क्षेत्र में शनिवार सुबह एक किसान ने खेत पर पालेज की रखवाली करते समय बाघ व उसके बच्चों को भ्रमण करते देखा, जिससे वह घबरा गया। किसान ने उल्टे पांव भागकर सूचना ग्रामीणों को दी, जिस पर ग्रामीण मौके पर हो गए। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग टीम भी मौके पर पहुंच गई।जांच के दौरान गांव की दूसरी दिशा में शावक के पग चिन्ह ट्रेस किए गए। वन्यजीवों के घूमने से ग्रामीण काफी घबराये हुए हैं। ग्रामीणों ने इन्हें पकड़ने की मांग की है।
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी अब्दुल्ला ने बताया, कि शनिवार सुबह वह अपने खेत पर लगी पालेज की रखवाली करने के लिए खेत की तरफ गया था। उसी समय उसी अचानक उसकी नजर बाघ व उसके शवकों पर पड़ी। जिससे वह घबरा गया। अब्दुल्ला ने उल्टे पांव गांव में आकर बाघ होने सूचना ग्रामीणों कों जानकरी दी। जिससे मौके पर सैकड़ो ग्रामीण एकत्रित हो गए। जहां उन्होंने खेतों में बाघ पग चिह्न देखे। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग टीम ने जांच पड़ताल की जांच पड़ताल के दौरान बाघ के पग चिन्ह देखे गए। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कुछ देर बाद शेरपुर के निकट पेट्रोल पंप के पीछे बाघिन व शावक घूमते देखे गए हैं। जहां पहुंचने पर सलीम वेग के खेत भी पग चिह्न मिले। गांव के नजदीक वन्यजीवों की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने इन्हें पकड़ने की मांग की है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *