आज की ताजा खबर

बीबीएस में हुआ अंकुरण प्रतियोगिता का आयोजन

top-news

औरैया। शनिवार को बीबीएस स्मृति विद्यापीठ जालौन रोड में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अंकुरण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और पोषण ज्ञान का परिचय दिया। बच्चों ने मूंग, चना, मोठ व अन्य अनाजों के सुंदर व स्वास्थ्यवर्धक अंकुर तैयार कर प्रदर्शित किए।
विद्यालय के चेयरमैन गौरव भूषण शर्मा ने कहा की बच्चों में शारीरिक विकास के लिए उनके खान-पान पर विशेष ध्यान होना चाहिए। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से हम अपने बच्चों में पोषण का ज्ञान प्रदान करने की कोशिश करते हैं। प्रधानाचार्या रमणीक कौर ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाती हैं बल्कि उनके रचनात्मक कौशल को भी निखारती हैं। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों से विभिन्न प्रश्न करके उनके ज्ञान को परख कर विजेताओं की घोषणा की गई।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *