आज की ताजा खबर

स्वास्थ्य एवं जागरुकता शिविर का आयोजन

top-news

उन्नाव। कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय उन्नाव द्वारा निदेशक सौम्या पाण्डेय और सी एम ओ बबिता कुमारी कानपुर ज़ोन के निर्देश पर निःशुल्क स्वास्थ्य एवम जागरुकता कैम्प का आयोजन, उन्नाव हाईवे स्थित ज़ी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में हुआ। औषधालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विनय सिंह के संयोजन में मेडिकल अफसर डॉ आशीष यादव ने बड़ी संख्या में मरीज़ों की जांच और परामर्श के बाद निःशुल्क दवाइयां वितरित की। औषधालय की ओर से शिखा गौतम, सुनील कुमार, प्रदीप त्रिपाठी आदि ने ब्लड प्रेशर, शुगर व अन्य जांचे करने और मुफ्त दवा वितरित करने का काम किया। ज़ी कॉलेज के ओर से डायरेक्टर डॉ पी के जैन और फैकल्टी मेंबर्स चंद्र प्रकाश पाठक व सौरभ ने औषधालय टीम का हौसला बढ़ाते हुए डॉ आशीष यादव को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कॉलेज के फाउंडर कुमार अक्षय ने कहा कि इस तरह के जन हितकारी कैम्प समय समय पर लगते रहने चाहिए। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जनपदीय उप सभापति डॉ मनीष सिंह सेंगर का सहयोग रहा। लगभग 3 घंटे चले कैम्प के समापन पर डायरेक्टर डॉ पी के जैन ने सभी के प्रति आभार जताते हुए अगले माह फ़िर ऐसे शिविर के आयोजन हेतु आवाहन किया।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *