आज की ताजा खबर

कलयुगी मां ने अपनी ही एक माह की बच्ची को तालाब में डुबाकर उतारा मौत के घाट

top-news

मोहम्मदी-खीरी। कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के गांव खेतहरा में एक मां ने अपनी ही एक माह की बच्ची को तालाब में डुबा कर मौत के घाट उतार दिया सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ग्राम खेतहरा ध्रुव पुत्र सियाराम राठौर की शादी लगभग डेढ़ साल पहले जिला प्रतापगढ़ निवासी कुसुम के साथ हुई थी जो की तलाक शुदा थी जिसकी एक सात साल की बेटी भी है शादी के बाद दोनों हसी खुशी रह रहे थे जिनकी एक माह की बेटी भी थी लेकिन दिनांक 12/7/2025 को पति पत्नी का आपस में कुछ विवाद हो गया जिसको लेकर कुसुम अपनी दोनो बेटियों को लेकर रात के 11 बजे घर से निकल गई और गांव के पूरब तालाब में छोटी बेटी को डुबाकर मार दिया और वहीं खड़े सिसम के पेड़ के नीचे मृत बच्ची को डाल के मोहम्मदी की और चली गई तभी बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने गश्त पर निकले कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक बाबूराम की नजर कुसुम पर पड़ी इतनी रात गए अकेली महिला को देख कर जब कड़ाई से पूछ ताछ की तब कुसुम ने पूरा मामला उगल दिया पुलिस द्वारा मौके पर जाकर मृत‌ बच्ची को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उधर ध्रुव वा कुसुम को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *