आज की ताजा खबर

अवैध सबंध के शक में की थी पड़ोसी ने वृद्ध की हत्या

top-news

राठ (हमीरपुर)। करीब एक सप्ताह पूर्व चिल्ली गांव में खेत पर ट्यूबवैल पर सो रहे वृद्ध किसान के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त ने बताया कि उसे संदेह था कि मृतक के उसकी पत्नी के साथ अवैध सम्बंध है इसी तनाव में उसने हत्याकाण्ड को अंजाम दिया है। पुलिस ने आज अभियुक्त को एक्सप्रेस वे के पुल के नीचे से दबोच लिया है। 
मालूम हो कि 5 जुलाई शनिवार को थाने के चिल्ली गांव निवासी विजय बहादुर उर्फ बौरा दादा (68) पुत्र स्वामी प्रसाद राजपूत की दोपहर करीब 12 बजे अपने खेत पर गया और वहां स्थित नलकूप के कमरे में जाकर लेटा ही था कि तभी फावड़े से ताबड़तोड़ सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। करीब 2ः00 बजे जब चरवाहे ने नलकूप के कमरे का दरवाजा खुला देखा तो अंदर जाकर देखने पर वहां खून से लथपथ शव पड़ा था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के पास से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चढ़कर भारी जाम लगाते हुए प्रदर्शन शुरू किया था और करीब 3 घंटे तक जाम लगा रहा। मृतक के परिजनों ने अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सरोज ने बताया कि पुलिस टीम के साथ उन्होंने एक्सप्रेस वे के नीचे से चिल्ली गांव निवासी अभियुक्त वीरेन्द्र राजपूत (45) पुत्र रामेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूंछतांछ में अभियुक्त ने बताया कि मृतक से उसकी पत्नी का अवैध सम्बन्ध होने के संदेह के चलते वह रंजिश रखता था। इसी तनाव में 05 जुलाई को वह शराब के नशे में दिन मे अपने खेत में बने सोलर पम्प की कोठरी में जाकर बैठा गया और बौरा दादा के आने का इन्तजार करने लगा, जब मृतक दोपहर में अपने ट्यूबवेल की कोठरी में पहुंचा और    एफावड़े के पिछले हिस्से से सिर व चेहरे पर वार कर हत्या कर फावड़ा वहीं मौके पर छोड़कर अपने सोलर पम्प में पहुंचकर कपड़े बदलकर छिपा दिये और पीछे खेत के रास्ते तुलसी फैक्ट्री के पीछे से अपने घर पहुंच गया था। इसके बाद फिर अपनी पत्नी के साथ अपने ट्यूबवेल पर आया और फावड़ा मांगने के बहाने मृतक के ट्यूबवेल पर गया वापस लौटकर अपनी पत्नी को बताया कि बौरा दादा की किसी ने हत्या कर दी है। अभियुक्त द्वारा घटना के दिन पहने कपड़े सफेद शर्ट व लोवर पुरानी इस्तेमाली जिसमें खून के छींटे पड़े हुए थे बरामद किया गया। पुलिस ने कार्यवाही कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *