आज की ताजा खबर

हर हर महादेव के जयकारो से मंदिर परिसर गूंज उठा

top-news

बेला औरैया। कस्बे में स्थित नुनारेश्वर मंदिर लगभग 200 बर्ष पुराना बताया जा रहा है। मंदिर में 1819 सन अंकित है। बुजुर्ग ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर लगभग 200 वर्ष पुराना है। उनकी याददाश्त के अनुसार मंदिर पहले भी ऐसा ही था। समय समय पर इसका जीर्णाेद्धार किया जाता रहा है अभी हाल में इसका जीर्णाेद्धार राम बेटी पत्नी बाबू सिंह भदोरिया ने 1990 में कराया गया था। 
वहीं मंदिर परिसर में बने कुएं का जीर्णाेद्धार बेला बस्ती निवासी राकेश राठौर ने कराया था। समय-समय पर सभी ग्रामवासी संभवत मदद करते रहते हैं। यहां पर दूर से भक्ति सावन के महीने में कांवर चढ़ाने आते हैं और बाबा भोलेनाथ से सुख समृद्धि की मनोकामना करते हैं। वही सिद्धेश्वर महा काल मंदिर करीब 400 बर्ष पुराना बताया गया। मंदिर में रंग रोशन का कार्य बेला वर्तमान प्रधान राकेश सिंह चौहान ने करवाया। अंदर की चित्रकारी और कलाकारी काफी प्राचीन है। शिवरात्रि के अवसर पर यहां भक्तजन कावर चढ़ाते हैं और सावन की हर सोमवार को भक्तों की लाइन लगी रहती है। मंदिर को लेकर क्षेत्रीय भक्तों की असीम आस्था है। शिवरात्रि के पावन अवसर पर ग्रामीण प्रतिवर्ष भगवान शंकर जी की बारात की शोभायात्रा निकालते हैं और भागवत के साथ विशाल भंडारे का आयोजन होता है। सावन के महीने में प्रति सोमवार भक्तों की लाइन लगी रहती है। पार्किंग और आवागमन की व्यवस्था उचित है। भक्तों के लिए मंदिर सदैव खुला रहता है। श्यामलाल चतुर्वेदी मुख्य रूप से यहां पर पुजारी का कार्य करते हैं। हालांकि ग्रामीणों के अनुसार सभी भक्तों के लिए मंदिर हमेशा खुला रहता है। आवश्यकता पड़ने पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था भी की जाती है। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *