आज की ताजा खबर

डिवीजनल मैनेजर ने रेलवे स्टेशन का किया सघन निरीक्षण

top-news

गरमऊ-उन्नाव। डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने आज़ नगर के रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन मास्टर को यात्रियों के लिए समुचित पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान नागरिकों ने स्टेशन पर ऊंचा प्लेटफार्म निर्मित कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई। मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने आज मंगलवार को नगर के रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों के लिए पेयजल व्यवस्था, छाया, शौचालय एवं सर्वेंट क्वार्टर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन के तीनों ट्रैक को गौर से देखा और सिग्नल सिस्टम की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर मौजूद लोगों ने डीआरएम से प्लेट फार्म काफी नीचे होने की शिकायत की और कहा कि खासकर महिलाओं और बुजुर्गाे को रेल पर चढ़ने और उतरने में भीषण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कभी-कभी तो बुजुर्ग महिला-पुरुष ट्रेन से उतरते समय अचानक गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। इसपर डीआरएम ने प्लेट फार्म ऊंचा कराने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ स्टेशन अधीक्षक जयवीर सिंह तथा स्टेशन मास्टर दिनेश तिवारी व अभिषेक कुमार मौजूद रहे।


https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *