आज की ताजा खबर

बिहार के मोतिहारी में फुल चुनावी मूड में नजर आये पीएम मोदी, दिया नया नारा- बनाएंगे नया बिहार, फिर एनडीए सरकार

top-news

चुनावी मौसम से लबरेज बिहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फुल चुनावी मूड में नजर आये। बिहार के मोतिहारी में चुनावी सभा के दौरान अपने भाषणों से विपक्ष को चारों खाने चित्त करने आये पीएम मोदी ने बिहार के लिए एक नया नारा दिया। वो नारा था- बनाएंगे नया बिहार, फिर एनडीए सरकार। पीएम मोदी के इतना कहते ही सभा में आये लोगों में एक अलग ही जोश और उत्साह देखने को मिला। पीएम मोदी के हर एक कथन पर पूरी सभा ने जोशीले अंदाज में उनका अभिवादन किया और जमकर तालियां बजाई। आपको बता दें कि बिहार के मोतिहारी में पीएम मोदी एनडीए सरकार का समर्थन करने आये थे इस दौरान 7217 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। साथ ही  4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाई। इस सभा में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अलावा सम्राट चौधरी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहे। बता दें कि बीते डेढ़ महीने में उनका यह तीसरा बिहार दौरा था। 

प्रधानमंत्री मोदी का विशेष विमान दरभंगा एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजे लैंड किया। इस दौरान बिहार के कई नेताओं ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर ही कुछ देर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर बिहार की नब्ज टटोली।

पीएम मोदी के आगमन से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी। सीएम नीतीश कुमार ने लिखा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति में विकसित भारत के लिए विकसित बिहार की परिकल्पना के तहत मोतिहारी में आज 7200 करोड़ रुपये से अधिक की रेल, सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ भी किया जाएगा। बिहार की धरती पर माननीय प्रधानमंत्री जी का स्वागत है। आपके द्वारा बिहार को आज एक बड़ी सौगात दी जा रही है। राज्य के विकास को गति देने में ये परियोजनाएं महत्वपूर्ण साबित होंगी। इस महत्वपूर्ण पहल के लिए मोदी का आभार एवं अभिनंदन। बिहार नित नई ऊंचाइयों तक पहुंचे यह हमारा उद्देश्य है।”

पीएम मोदी के भाषण से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना भाषण दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि पहले क्या हाल था, सभी जानते हैं। 2005 से पहले कोई काम नहीं होता था। जब बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनी, तब से लेकर 20 साल से काम कर रहे हैं। राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से लोगों के हित में काम किया जा रहा है। मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके बिहार के लिए किए गए कामों को याद रखना चाहिए। 

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना संबोधन खत्म करने से पहले सभा में मौजूद सभी लोगों को एक्सरसाइज करवा दी। नीतीश ने कहा- ऐ खड़ा हो, सब खड़ा हो। नीतीश का ये अंदाज देख सभा में आये लोगों ने जमकर ताली बजाई। फिर सभा में मौजूद सभी लोगों को खड़ा करवाकर पीएम मोदी का स्वागत कराया। इसके बाद मंच पर बैठे प्रधानमंत्री भी अपनी कुर्सी से उठ गए और हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस के राज में गरीबों तक विकास का पैसा पहुंचना मुश्किल था। यहां के लोगों ने बिहार को राजद-कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया। असंभव को संभव बनाया। गरीबों की योजनाएं उन तक पहुंच रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि आज गुरुग्राम जैसे अवसर गयाजी में बने हैं। पुणे की तरह पटना का विकास हो। सूरत की तरह संथाल परगना का विकास हो, जयपुर की तरह जलपाईगुड़ी और बेंगलुरु की तरह बीरभूम भी आगे बढ़े। पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए बिहार को विकसित बनाना है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस के राज में गरीबों को पक्के घर मिलना असंभव था। उस राज में लोग अपने घरों में रंग-रौगन तक नहीं करवाते थे, डरते थे कि रंग हो गया तो मकान मालिक को ही उठवा लिया जाएगा। मगर आज बिहार आगे बढ़ रहा है। एनडीए सरकार ने लाखों लोगों को पक्के मकान बिहार में उपलब्ध कराए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में नया नारा दिया- बिहार का संकल्प अटल, एनडीए के साथ हर पल। उन्होंने कहा था कि पहले लालटेन के दौर वाला बिहार था, अब नई उम्मीदों की रोशनी वाला बिहार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस पिछड़े, दलितों की राजनीति करते आए हैं। मगर ये परिवार से दूर किसी को सम्मान तक नहीं देते हैं। हमें इनसे बिहार को बचाकर रखा है। नीतीश और बीजेपी की टीम ने यहां बरसों से मेहनत की है। चंद्रमोहन राय जैसी हस्तियों ने मार्गदर्शन दिया। मिलकर सुनहरे भविष्य वाला बिहार बनाना है। उन्होंने अपने भाषण के अंत में नारा दिया- बनाएंगे नया बिहार, फिर एनडीए सरकार। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *