आज की ताजा खबर

मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

top-news

मैनपुरी/फर्रुखाबाद। जनपद फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में आठ वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में वांछित आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है। फर्रुखाबाद और मैनपुरी पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई थीं। मुठभेंड़ के बाद आरोपी की मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी का शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था।
फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि बीती 11 जुलाई की सुबह फर्रुखाबाद से अगवा की गई बच्ची का शव मैनपुरी जनपद के भोगांव थाना क्षेत्र के गांव देवीपुर के एक खेत में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी। हालांकि हत्या कैसे की गई, यह स्पष्ट नहीं हो सका था। डॉक्टरों के पैनल ने आगे की जांच के लिए विसरा और स्लाइड सुरक्षित कर ली थी।
क्या था पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज थाना क्षेत्र के एक किसान की आठ वर्ष की बेटी तीन जून को अपनी बुआ के घर मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में घूमने आई थी। 11 जुलाई की सुबह वह अपनी बुआ की नातिन के साथ टंकी के आगे स्थित आम के बाग में आम खाने गई थी, जिसके बाद वह लापता हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला।
मैनपुरी के भोगांव में मिला था बच्ची का शव
जब बच्ची का कहीं पर भी कोई सुराग नहीं मिला उसके बाद फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद थाने में 11 जुलाई की रात अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया। 12 जुलाई की सुबह करीब 11.30 बजे जनपद मैनपुरी के भोगांव पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम देवीपुर में नहर के पास सर्वेश के खेत में एक बच्ची का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा, क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। तब से ही मैनपुरी पुलिस इस मामले में फर्रुखबाद पुलिस का सहयोग कर रहीं थी।
सीसीटीवी फुटेज से मिला था अहम सुराग
बच्ची के परिजनों का कहना है कि बच्ची की तलाश के दौरान फर्रुखाबाद के मोहम्मदा थाना क्षेत्र के नींवकरोरी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर एक अहम सुराग मिला था। फुटेज से पता चला था कि बच्ची को करीब 50 साल का एक अधेड़ व्यक्ति अपने साथ ले गया था। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति मंदिर के आसपास खाली बोतलें और कबाड़ उठाता था। पुलिस तभी से इस संदिग्ध की तलाश में जुटी हुई थी, जिसे शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ में फर्रुखाबाद पुलिस ने ढेर कर दिया गया।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *