आज की ताजा खबर

बाढ़ के पानी से घिरे अमवा और तेंदुरा गांव में शासन में पहुंचाई राहत

top-news

अतर्रा ;बांदाद्ध । चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिरे अतर्रा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमवा और तेंदुरा गांव में शासन के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों ने मौके पर पहुंच प्रभावित परिवारों के बीच भाजपा जिलाध्यक्ष के हाथों राहत सामग्री के पैकेट बटवाए।  बांदा जिलाधिकारी  जे 0 रीभा  के आदेश से अपर जिलाधिकारी ;वित्त एवं राजस्वद्ध राजेश कुमार वर्मा के देख रेख में तहसील अतर्रा के अमवाँ और तेंदुरा में बाढ़ राहत सामग्री  की 200 किट का वितरण असहाय लोगो के बीच जिनका घर और अनाज बाढ़ के दौरान खराब हो गया थाएवितरित की गई । शासन के द्वारा जो कि बाढ़ किट  लोगों को दिया गया है उसमे लाई 2ण्5 किलोए चना 2 किलोए भुना चना 02 किलोए चीनी 1 किलोए बिस्कुट 10 पैकेटए आलू 10 किलो सही कुल 26 प्रकार के सामान शामिल है। बाढ़ राहत किट वितरण में  मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  कल्लू राजपूत ए ब्लॉक प्रमुख शंभू प्रसाद ए तहसीलदार  दीपेन्द्र कुमारए ए जिला आपदा विशेषज्ञ डॉ0 प्रभाकर सिंहए नायब तहसीलदार शिवम् कुमार मौर्य ए ग्राम प्रधानए राजस्व निरीक्षकए लेखपालए ग्राम सचिव और गांव के समाजसेवी शामिल रहे। उप जिलाधिकारी राहुल द्विवेदी ने बताया कि गिरे हुए घरों के सर्वे किए जा रहे है जिसकी तत्काल धनराशि लाभार्थी के खाते में भेज दी जाएगी। बताते चलें कि 4 दिन पूर्व हुई अतिवृष्टि के चलते अमवाएतेदुरा बनई पुरवा आदि का संपर्क अन्य जगहों से टूट गया था और अधिकांश लोगों के घर गिर चुके हैं ।जिसकी वजह से उनके सामने परिवार के भोजन की समस्या खड़ी हो गई थीए इसलिए शासन के निर्देश पर वहां तक तीन.चार दिन से लगातार सामग्री पहुंचाई जा रही है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *