आज की ताजा खबर

महेशपुरा के बाद अब दोबारा बिथरा गांव लौटी बाघिन, ग्रामीणों में दहशत

top-news

पीलीभीत। टाइगर रिजर्व से सटे गांवों में बाघिन की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जिसको लेकर लगातार वन विभाग ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है।
शनिवार की देर रात तक बाघिन की लोकेशन महेशपुर गांव में ट्रेस की गई। ग्रामीणों के अनुसार बाघिन अचानक बिथरा गांव की तरफ लौट आई। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई है।
वन विभाग और पुलिस की कई टीमें मौके पर तैनात की गई हैं। टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
वन विभाग द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम से ग्रामीणों को सावधान किया जा रहा है। लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दिए जाने के साथ मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर बांधने की सलाह दी गई है।
बता दें कि पिछले एक सप्ताह से इस इलाके में बाघिन सक्रिय है। पहले यह बिथरा गांव में दिखी थी। फिर महेशपुर की ओर चली गई थी। अब फिर से बिथरा गांव लौट आई है।
बाघिन को पकड़ने के लिए पिंजरा और ट्रैंकुलाइजर गन की व्यवस्था की गई है, लेकिन अभी तक वन विभाग को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। फिलहाल वन विभाग जल्द बाघिन को पकड़ लेने का आश्वासन दे रहा है। ग्रामीणों से प्रशासन ने अफवाहों से बचने और जानकारी के लिए अधिकारियों से संपर्क करने की अपील की है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *