आज की ताजा खबर

तीज मेले की रंगारंग शुरुआत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और स्टॉल्स ने मोहा मन

top-news

लखीमपुर-खीरी। तीज पर्व के पावन अवसर पर नगर में भव्य तीज मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष इरा श्रीवास्तव और इंडियन बैंक के डिप्टी जोनल हेड अप्रतिम अवस्थी की धर्मपत्नी नेहा अवस्थी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर प्रभु का आशीर्वाद लिया गया और मेले का विधिवत आरंभ हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत में खत्री वुमेंस फाउंडेशन की डायरेक्टर समता मेहरोत्रा, वाइस डायरेक्टर ज्योति पुरी, फाउंडेशन अध्यक्षा प्रीति कपूर समेत अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया और उन्हें संपूर्ण मेले का भ्रमण कराया।
मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानों के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया गया। इस भव्य आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था पूर्व अध्यक्षा पूजा पुरी और सचिव शिखा धवन के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। मंच संचालन का दायित्व वाइस प्रेसिडेंट साधिका कपूर ने निभाया।
कार्यक्रम की शुरुआत में रूपाली शेखर और रति शेखर द्वारा प्रस्तुत शिव स्तुति ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद अध्यक्षा प्रीति कपूर, वाइस प्रेसिडेंट साधिका कपूर, सचिव शिखा धवन, कोषाध्यक्ष सपना मेहरोत्रा और एडिटर रूपाली महेन्द्र ने सुंदर नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से तीज की शुभकामनाएं दीं।
मेले में पूर्व अध्यक्षाएं रिचा शेखर, उमा खन्ना और अमृता मेहरोत्रा ने मनोरंजक खेलों का संचालन किया, जिसमें उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छाता डेकोरेशन प्रतियोगिता में शिवानी भल्ला को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में लकी शॉप और लकी ड्रा का आयोजन किया गया, जिसमें लकी शॉप विजेता गीता गुलाटी रहीं। लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार अंकिता बंसल, द्वितीय ज्योति भल्ला, तृतीय पूजा श्रीवास्तव और चतुर्थ पुरस्कार प्रिया महेन्द्र को प्राप्त हुआ। दो सांत्वना पुरस्कार विजेताओं में स्नेहा शेखर और आशी पुरी रहीं।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *