आज की ताजा खबर

माताटीला और लहचुरा बांध से छोड़ा गया 2.17 लाख पानी

top-news

हमीरपुर।यूपी और एमपी में लगातार हो रही बारिश की वजह से बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना-बेतवा नदियों में बाढ़ की संभावना उत्पन्न हो गई है। लहचूरा के साथ-साथ माताटीला बांध से पानी छोड़ा गया है। हालांकि इस पानी से यमुना-बेतवा नदियों में कोई खास अंतर नहीं पड़ेगा।संभावित बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। मौदहा बांध के सहायक अभियंता सर्वजीत वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को लहचूरा बांध से करीब 30 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। जो धसान नदी से होता हुआ बेतवा नदी में आएगा। इसी तरह ललितपुर के तालबेहटा स्थित माताटीला बांध से 01 लाख 87हजार क्यूसेक बेतवा नदी में पानी छोड़ा गया है।इससे मुख्यालय से होकर गुजरी बेतवा और यमुना दोनों नदियों के जल स्तर में आगामी 36 घंटो में बढ़ोत्तरी होना शुरु होगा।बताया कि वर्तमान में यमुना नदी  व बेतवा नदी  घट रही है। बेतवा नदी का जल स्तर अनुमानित 99.00 मीटर तक जा सकता।बताया कि शुक्रवार की शाम चार बजे यमुना नदी 95.650 मीटर और बेतवा नदी 95.170 मीटर पर प्रभावित हो रही है। वहीं बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद प्रशासन ने तटीय इलाकों को अलर्ट कर दिया है। लोगों को नदियों में किसी भी तरह की गतिविधियों से बचने की सलाह दी गई है। तटीय इलाकों की बाढ़ चौकियों को भी अलर्ट किया गया है

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *