आज की ताजा खबर

टेम्पो और बाइक की भिड़ंत में चालक सहित 9 लोग घायल हुए

top-news

भरथना टेम्पो और बाइक की भिड़ंत में चालक सहित 9 लोग घायल हुए। सभी घायलों को 108 एम्बूलेंस द्वारा उपचार के लिये स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से गंभीर घायल को जिला अस्पताल के लिये रैफ कर दिया।

थाना क्षेत्र के मौजा कुसना के ग्राम खानपुरा निवासी सुभाष चंद्र ने बताया कि ऊसराहार थाना के ग्राम रमपुरा स्थित अपनी बहन के यहां कार्यक्रम में शामिल होने के लिये पत्नी गुड्डी देवी व अन्य परिजन किशोरी देवी, पप्पी देवी, पूजा यादव व मार्गश्री रेखा के साथ-साथ पूजा का बेटा दिव्यांश, पप्पी का बेटा कृष्णा व आंशी के साथ टेम्पो में सवार हो कर जा रहे थे। जैसे ही हम लोगों का टेम्पो भरथना ऊसराहार मार्ग ग्राम बहादुर पुर भट्टे के समीप पहुंचा तभी पीछे से एक बाइक सवार तेज व लापरवाही से चलाते हुये ओवरटेक कर अचानक हम लोगों के टेम्पो के सामना से आकर हम लोगों के टेम्पो के सामने आ गया। जिससे टेम्पो तीन चार कुलाटे खाते हुए सड़क किनारे खड्ड में जा गिरा। टेम्पो में सवार सभी महिला व बच्चों गंभीर चोट आ गयी। टेम्पो में सवार टेम्पो चालक दीनपुरा निवासी शिवसिंह के भी गंभीर चोट आ गयी। जबकि घटना के बाद बाइक सवार युवक मौके से फुर्र हो गये।

घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान थाना प्रभारी अरिमर्दन सिंह ने सभी घायलों को 108 एम्बूलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से गंभीर हालत में तीन महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिये रैफर कर दिया गया। थाना प्रभारी अरिमर्दन सिंह ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *