आज की ताजा खबर

पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय में भारत मंडपम लाईव कार्यक्रम का क्षेत्रिय विधायक ने किया उद्घाटन

top-news

निघासन-खीरी।क्षेत्र के पी एम श्री कम्पोजिट विद्यालय दुलही में भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 में लागू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को आज 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत मंडपम दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान के द्वारा सर्वश्रेष्ठ पीएम श्री के रूप में चयनित विद्यालयों को जनता को समर्पित किया जिसका लाइव प्रसारण विद्यालय के आईसीटी लब में डिजिटल बोर्ड के माध्यम से बच्चों को एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष महेश कुमार अध्यापक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हजारी प्रसाद के संयोजन में तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के संरक्षण एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय देवेश राय के मार्गदर्शन में मुख्य अतिथि विधायक विनोद शंकर अवस्थी की उपस्थिति में उपस्थित बच्चों अभिभावकों व गरमानी व्यक्तियों द्वारा देखा गया। सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के रूप में जनपद लखीमपुर से पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय दुलही का चयन होने पर सभी बहुत खुश हुए । 
 पढुवा थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने विद्यालय में सभी कक्षों का भ्रमण विधायक व सभी गण व्यक्तियों व शैक्षिक स्टाफ के साथ करने के पश्चात अपने उद्बोधन में कहा की विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का निश्चित रूप से भरपूर प्रयोग हो रहा है जिसकी गवाही स्वयं बच्चे भी देते हैं यही कारण है कि यह विद्यालय विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश के नेतृत्व में आयाम स्थापित करेगा। वह भी क्यों ना क्योंकि अगर अध्यापक नई पीढ़ी को संस्कारवान नहीं बनता है राष्ट्रभक्ति नहीं बनता है तो फिर शिक्षा का बहुत मोल नहीं है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति बच्चों को संस्कारवान ज्ञानवान नीतवान तथा कर्तव्य प्राण बनाने क के लिए दृढ़ संकल्पित है। 
विधायक धौरहरा ने सभी कमरों में जाकर के पठन-पाठन की व्यवस्था देखने के साथ साथ विशेष रूप से स्मार्ट क्लास लर्निंग बाय डूइंग प्रयोगशाला विज्ञान प्रयोगशाला पुस्तकालय में उपलब्ध संसाधन और उनके प्रयोग के विषय में बच्चों से जानकारी भी हासिल की साथ ही साथ विद्यालय के प्रधान अध्यापक से इन सब योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से भी जानकारी करने के पश्चात अपने उद्बोधन में कहा कि हर बार इस विद्यालय में कुछ नए प्रयोग नवाचार व शासन की मनसा अनुसार कराया जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी होती है जहां शासन भरपूर संसाधन उपलब्ध करा रहा है वहीं प्रधान अध्यापक ओमप्रकाश के देखरेख में इन संसाधनों का प्रयोग बच्चे भरपूर ढंग से कर रहे हैं विद्यालय में शिक्षकों की कमी के विषय में उन्होंने अस्वस्थ किया कि मैं अपने स्टार से शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए जो भी संभव होगा पूर्ण प्रयास करूंगा। 
इस बार जब मैं विद्यालय में उपस्थित हुआ हूं और प्रधान अध्यापक कक्षा को देखा है तो मुझे लगा जैसे मैं किसी कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य कक्ष में आ गया हूं। विद्यालय में की जा रही सभी क्षेत्रों की उपलब्धियां में नाम होने से मैं भी बहुत खुश हूं और अपने क्षेत्र के सभी अध्यापकों से आग्रह भी करता हूं कि सभी अध्यापक बंधु अपना कर्तव्य इसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक और उनकी टीम की तरह निभाएं तथा सब मिलकर शासन की योजनाओं को आगे तक ले जाए। 
कार्यक्रम की शुरुआत में विभाग स्तर से उपलब्ध कराए गए टेंप्लेट पर पर पत्रिका का विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी विधानसभा सदस्य संयोजक सरजू प्रसाद,मंडल मंत्री नाथूलाल मौर्य मंडल उपाध्यक्ष बालक राम और चुन्ना लोधी , भोले गिरीश मिश्रा,हजारी प्रसाद, अशफाक खान, प्रधान सोबरन लाल, रईस अहमद, पंचायत सचिव स्वाती लोधी, पंचायत मित्र राम लखन , अनिल कुमार, एजुकेट गर्ल संस्था से रमा सिंह, विद्यालय का समस्त स्टाफ प्रधान अध्यापक ओमप्रकाश सहायक अध्यापक संजीव कुमार ,सुनीता सैनी  कपिल कुमार, केशव राम मौर्य पूर्व छात्र-छात्राएं सत्यवान राजपूत, बिट्टू देवी,शिवांगी,सोनी यादव, बीडीसी सदस्य तथा पंचायत सदस्य के साथ-साथ बच्चों के अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक ने विद्यालय के प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत हलदर वृक्ष लीची तथा सजावटी पेड़ अशोक को भी लगाया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ शशिकांत वर्मा अध्यक्ष उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ उमेश चौरसिया वरिष्ठ शिक्षक राकेश प्रताप आदि भी उपस्थित रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *