आज की ताजा खबर

कृषि विभाग के अधिकारियों ने खाद व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर की छापेमारी

top-news

पीलीभीत 30 जुलाई। जनपद पीलीभीत में मंगलवार को स्थापित उर्वरक के थोक विक्रेताओं एवं खुदरा विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का जिला कृषि अधिकारी नरेन्द्र पाल एवं अजय कुमार उप कृषि निदेशक, सी०एफ०क्यू0सी०टी०आई ने
निरीक्षण किया। मै० विपिन खाद भण्डार पूरनपुर का निरीक्षण किया गया। इनके प्रतिष्ठान से एक एस०एस०पी० का नमूना भी ग्रहित किया गया।
मैं० अग्रवाल किसान बाजार पूरनपुर के निरीक्षण के समय थोक प्रतिष्ठान पर कोई भी उर्वरक नही मिला।इनके प्रतिष्टान से मोनो जिंक 33 प्रतिशत का नमूना ग्रहित किया गया। मैं० कृषक भारती सेवा केन्द्र पूरनपुर का निरीक्षण किया गया। मैं० शंकर खाद भण्डार पूरनपुर के निरीक्षण के समय  एस०एस०पी० का एक नमूना ग्रहित किया गया। अन्य उर्वरक विक्रेता-मैं० भारद्वाज खाद भण्डार पूरनपुर, मैं० प्रदीप खाद भण्डार पूरनपुर, मैं० गुरूनानक खाद भण्डा पूरनपुर, मैंै० आनन्द इन्टर प्राइजेज पूरनपुर, मैं० नीरज खाद भण्डार पूरनपुर उक्त उर्वरक विक्रेताको के द्वारा आपनी दुकान बन्द करके भाग जाने के कारण इनका उर्वरक प्रधिकार पत्र निलम्बित करत हुये स्पष्टीकारण मांगा जा रहा है। स्पष्टीकरण प्राप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण के समय उर्वरक विक्रेताओ को निर्देशित किया गया कि पी०ओ०एस० मशीन से ही उर्वरक का वितरण करना सुनिश्चित करें। कोक रेटिंग न करें, कृषको को उर्वरक के साथ अन्य उत्पाद की टेगिंग न करे। कृषको को उनकी कृषित भूमि के आकार के आधार पर है उर्वरक वितरित करना सुनिश्चत करें, साथ ही स्टाक रजिस्टर व स्टाक वितरण रजिस्टर प्रति दिन पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *