आज की ताजा खबर

हरियाली तीज पर सजीं महिलाएं! पारंपरिक वेशभूषा में मंदिरों में की शिव-पार्वती की पूजा, गाए लोकगीत

top-news

पलियाकलां-खीरी। हर‌ियाली तीज का उत्सव श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है यह उत्सव विशेषतयः महिलाओं का उत्सव है। सावन में जब सम्पूर्ण प्रकृति हरी ओढ़नी से आच्छादित होती है उस अवसर पर महिलाओं के मन मयूर नृत्य करने लगते हैं, आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है उक्त उदगार हरियाली तीज के अवसर पर दुधवा रोड के पाल्म रिजॉर्ट में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि  उप जिलाधिकारी (न्यायिक) पलिया आरती यादव ने व्यक्त किये। 
उल्लेखनीय है हरियाली तीज के अवसर पर दुधवा   पॉम रिजॉर्ट में नगर की सम्मानित मातृ शक्ति द्वारा एक नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता की अध्यक्षता में पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें  महिलाओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गये।वशिष्ठ अतिथि रेखा जायसवाल ने प्रतिभागी महिलाओं को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि हरियाली तीज हमें मिलजुलकर रहने की प्रेरणा देता है सभी त्योहार आपसी प्रेम एवं सौहार्दय के साथ मनाने चाहिए। 
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभाग करने वाली महिलाओं को अतिथि गणों द्वारा सम्मानित किया गया अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता ने की कार्यक्रम में महिलाओं की मनोहारी प्रस्तुतियों एवं सफल प्रयास  की सराहना की गयी।
कार्यक्रम के दौरान अभिलाषा अग्रवाल, हरदीप कौर मांगट,अंजु जयसवाल, अनीता जायसवाल, पिंकी वर्मा, इंदु गुप्ता, अन्नू गुप्ता, रश्मि, बबीता गर्ग, किरण गुप्ता, रश्मि गुप्ता, सीमा गुप्ता, शशि गुप्ता, खुशबू निषाद, कमलजीत कौर, नेहा श्रीवास्तव, रंजन मौजूद रहीं कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री ममता जायसवाल द्वारा किया गया।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *