आज की ताजा खबर

मैनपुरी में हाईवे पर तेज रफ्तार ने निगल लिया पूरा परिवार

top-news

मैनपुरी/बेवर। जनपद में नेशन हाईवे पर हुए सड़क हादसे ने एक हसंते खेलते हुए पूरे निगल लिया है। हादसे की बजह तेज रफ्तार बताई जा रहीं है। प्रत्यक्षदशियों के अनुसार जब हादसा हुआ उस समय हाईवे पर बारिश का पानी भरा हुआ था, स्विफ्ट डीजायर कार एक दम गोली की रफ्तार आई, और पानी में पहिया जाने के बाद अनियंत्रित हो गई, उसके बाद डिवाइडर पार करते हुए ट्रक में जा घुसी। हादसे की असली बजह बेहद ही तेज रफ्तार बताई जा रहीं है।
बेवर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 34 पर बाईपास पार करने के बाद नगला पाल के पास जब हादसा हुआ, तब मौके पर मौजूद लोगो के अनुसार कार की रफ्तार बहुत ज्यादा ही तेज थी, बताया जाता है पानी में पहिया जाने के बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी साइड सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी, इस हादसे में कार सवार पांच लोगो की मौके पर मौत हो गई, केवल एक 11 साल की बच्ची गंभीर घायल है। जिसकी हालत नाजुक बताई जा रहीं है। जिसका इलाज सैफई पीजीआई में चल रहा है।
बेवर में हुए हादसे में परिवार खत्म
बेवर से गुजर रहे नेशनल हाईवे 34 पर नगला पाल के पास हुए हादसे में मैनपुरी के थाना किशनी थाना क्षेत्र गांव हरीपुर कैथोली निवासी 36 बर्षीय दीपक चौहान, उनकी पत्नी 34 बर्षीय पूजा, बेटियां आशी 9 बर्ष, आर्या 4 बर्ष और बहन सुजाता 50 बर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। एक बच्ची 11 बर्षीय आराध्या गंभीर घायल है।
क्या बोले एसपी मैनपुरी
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि परिवार के लोग अभी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। उनके पहुंचने के बाद पूरी जानकारी मिल पाएगी। घायल बच्ची का इलाज चल रहा है। अभी उसकी स्थिति ठीक है, लेकिन उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जाएगा। हादसे के समय कार की स्पीड भी ज्यादा थी। परिवार के आने के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।
आराध्या ने कहा- चाचा की बेटी का बर्थडे मनाने गए थे
गंभीर घायल बच्ची आराध्या बोली हम लोग आगरा चाचा की बेटी का बर्थडे मनाने गए थे। वहीं से लौट रहे थे। कार में मेरे पापा-मम्मी, बुआ और हम तीन बहनें थीं।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *