आज की ताजा खबर

सब्जी विक्रेताओं को मिलेगी राहत, खुले चबूतरों पर शीघ्र डाले जाएंगे टिन सेट

top-news

अजीतमल औरैया। नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के मोहल्ला पटेल नगर में स्थित सब्जी मंडी में बने कुछ चबूतरो पर टिन सेट न होने के चलते दुकानदारों ने अध्यक्ष से मिलकर शीघ्र टिन सेट डलवाने की मांग की। ज्ञात हो कि बीते वर्ष आंधी के चलते सब्जी मंडी के चबूतरो पर पड़े कुछ टिन सेट टूट गए थे। खतरे को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा टूटे पड़े टिन सेटो को हटवा दिया गया था। चबूतरो पर टिन सेट न होने से फुटकर सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को गर्मी के दिनों में तेज धूप और बरसात के दिनों में पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 
समस्या के निदान के लिए दुकानदारों ने नगर पंचायत अध्यक्ष से मुलाकात कर शीघ्र टिन सेट  डलवाने, सब्जी मंडी की मरम्मत व खुली नालियों पर पटिया डलवाए जाने की मांग की जिससे सब्जी मंडी में बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या से राहत मिल सके। इस संबंध में अध्यक्ष आशा चक ने बताया कि सब्जी मंडी बाबरपुर में बने चबूतरों पर टिन सेट डलवाने के लिए ठेका हो गया है। ठेकेदार द्वारा काम शुरू करने में विलंब किया जा रहा है। ठेकेदार को नोटिस देकर शीघ्र टिन सेट डलवाने का काम शुरू किया जाएगा। साथ ही सब्जी मंडी में अन्य समस्याओं को भी दुरुस्त कराया जाएगा।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *