आज की ताजा खबर

दो माह में हो जाएगा सतियाहार सड़क का निर्माण

top-news

मैनपुरी/किशनी। सड़क न होने से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को तहसील दिवस में आकर प्रदर्शन किया और एडीएम व एसडीएम से सड़क बनवाने की मांग की थी। जिस पर एसडीएम ने रविवार को पीडब्ल्यूडी के जेई को भेजकर मौके पर ही डीपीआर तैयार कराकर एस्टीमेट भेजा है।
एसडीएम गोपाल शर्मा का कहना है कि बजट स्वीकृत होते ही सड़क को बना दिया जाएगा। अनुमान है कि दो माह में सड़क को बना दिया जायेगा। घोषणा के बाद ग्रामीणों ने तहसील के अधिकारियों के साथ मीडिया का भी आभार प्रकट किया है। बताते चले कि विकास खंड किशनी की ग्रामसभा फरेंजी के गांव सतियाहार के आधा सैकड़ा से ज्यादा पुरुष और महिलाओं ने शनिवार को तहसील दिवस में पहुंचकर प्रदर्शन किया था और मौके पर अपर जिलाधिकारी व एसडीएम के सामने आरोप लगाया था कि गांव में किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा कोई विकास नहीं कराया गया। उनके गांव तक कोई पक्की सड़क भी नहीं है। जबकि समूचा गांव अनुसूचित जाति के लोगों का है। ग्रामीणों का कहना है कि जब भी कोई व्यक्ति बीमार होता है अथवा प्रसव के समय किसी महिला की हालत बिगड़ती है तो गांव तक एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है। इसके अलावा उनके गांव तक पुलिस को भी पैदल ही आना पड़ता है। उन्होंने मांग की कि उनके गांव तक पड़ी कच्चे मार्ग को अतिशीघ्र पक्का किया जाए ताकि अनुसूचित जाति के लोगों की जीवन शैली में सुधार हो सके।
बच्चे स्कूल तक नहीं पाते हैं
ग्रामीणों ने बताया है कि उनके बच्चे जब स्कूल जाते हैं तो उनके कपड़े दूसरे दिन पहनने लायक नहीं रहते। साथ ही कई बार कीचड़ में गिरकर बच्चों और बुजुर्गों को चोटें भी लग जाती हैं। उन्होंने मांग की कि उनके गांव तक अति शीघ्र पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए। सतियाहार के लिए खरगपुर, हिम्मतपुर या भिटारा से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी है। कोई भी सड़क ऐसी नहीं जिससे होकर गांव तक सुरक्षित पहुंचा जा सके।
शासन को भेजा गया सड़क का इस्टीमेट
ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए एसडीएम गोपाल शर्मा ने गांव में पीडब्ल्यूडी के जेई राजीव कुमार को भेजकर ग्रामीणों से वार्ता करते हुए मौके पर पूरी सड़क का डीपीआर तैयार कराकर एस्टिमेड शासन को भेज दिया गया। एसडीएम गोपाल शर्मा का कहना है कि दो माह के अन्दर गांव की सड़क को बना दिया जायेगा।
ग्रामीणों में खुशी की लहर
गांव की प्रमुख समस्या के जल्द निदान की घोषणा पर ग्रामीण सपना देवी, आरती, रेखा, सत्यवती, लक्ष्मी देवी, कमलेश देवी, मनोरमा देवी, किशनलाल, मुनेंद्र, शरद कुमार, विनय, प्रदीप, रामकुमार, रिंकू , बॉबी, श्रवण कुमार, ध्रुव कुमार, अमित कुमार, रचित कुमार, देवेंद्र सिंह, विक्की सिंह, रजनीकांत, अनिल कुमार आदि ने तहसील के अधिकारियों का आभार प्रकट किया।
टो परिचय-07 - रविवार को गांव सतीयाहार पहुंचकर खराब मार्ग का निरीक्षण करते जेई राजीव कुमार।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *