आज की ताजा खबर

डाक विभाग की एपीटी 2.0 योजना का हुआ शुभारंभ

top-news

रायबरेली। प्रधान डाकघर में "एपीटी 2.0" योजना का शुभारंभ अधीक्षक डाकघर, रायबरेली मंडल अनूप कुमार अग्रवाल के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।
 कार्यक्रम के दौरान डाक अधीक्षक अनूप कुमार अग्रवाल ने एपीटी 2.0 के उद्देश्यों, लाभों एवं भविष्य में इसके प्रभाव को विस्तारपूर्वक समझाया। यह नवाचार डाक विभाग को अधिक दक्ष, पारदर्शी एवं तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और खासकर रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट जैसी सेवाओं में अब समय की काफी बचत होगी। यह एप्लीकेशन न सिर्फ सेवा की गति बढ़ाएगा बल्कि इसके जरिए ग्राहक अब क्यूआर कोड का उपयोग कर डिजिटल भुगतान भी कर सकेंगे, जिससे लेन-देन अधिक सुरक्षित और पारदर्शी होगा।उन्होंने बताया कि अब ग्राहक अपने मोबाइल पर ही डाक की ट्रैकिंग कर सकेंगे और किस दिन कौन-सी डाक कहां तक पहुंची, इसकी पूरी जानकारी रीयल टाइम में मिल सकेगी।ए पी टी2.0 के आने से न सिर्फ शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को भी डाक सेवाओं का लाभ त्वरित और सरल तरीके से मिलेगा। इस अवसर सहायक डाक अधीक्षक सोनेलाल, डाक निरीक्षक ऋतुराज, पोस्टमास्टर सुशील शुक्ला और मंडल कार्यालय एवं डाकघर रायबरेली के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *