आज की ताजा खबर

बाघ ने जंगल से बाहर आकर बछड़े पर किया हमला, फैली दहशत,वन विभाग की टीम जांच में जुटी

top-news

पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे गांवों में रविवार को सुबह मथना जपती गुरुद्वारे के पास खेत में चर रहे एक गाय के बछड़े को मारकर  उसका आधा हिस्सा खा गया। ग्रामीणों के अनुसार बछड़े का आधा शरीर बरामद हुआ। घटना के बाद से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने मीडिया को बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इलाके में कैमरा ट्रैप लगाए जाएंगे। प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
खेत की ओर से तेज गर्जना और मवेशियों के भागने की आवाज पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि एक बाघ बछड़े पर हमला कर रहा है। शोर मचाने से बाघ जंगल की ओर भाग गया। लोगों की सूचना पाकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मियों ने बछड़े का अधखाया शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से बाघ को जंगल के किनारे और खेतों के पास घूमते हुए देखा जा रहा है। इस घटना के बाद डर और बढ़ गया है। वन विभाग ने अपील की है कि ग्रामीण समूह में ही खेतों पर जाएं। मवेशियों को जंगल के किनारे चरने न दें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या बाघ की मौजूदगी की सूचना तुरंत विभाग को दें। इससे समय रहते सुरक्षा के उपाय किए जा सकेंगे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *