आज की ताजा खबर

चोर समझकर दरोगा ने की युवक की पिटाई मौत

top-news

सीतापुर। थाना सिधौली क्षेत्र में एक दरोगा की पिटाई से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से पहले उसका एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह कह रहा है कि दरोगा ने मुझे बेरहमी से पीटा है। मेरा कोई कसूर नहीं है। युवक मंगलवार की रात अपनी दुकान के बाहर सो रहा था। दरोगा ने उसे चोर समझकर पिटाई की थी।
युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने बुधवार सुबह सड़क पर जाम कर दरोगा पर कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। एसपी समेत दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। एसपी ने परिवार वालों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिधौली के जसवंतपुर का रहने वाला सत्यपाल (26) पुत्र सोहबरन सिंह अपनी दुकान के बाहर सो रहा था। मंगलवार रात करीब 1 बजे दरोगा मणिकांत श्रीवास्तव अपनी गाड़ी से राउंड पर निकले। उनके साथ 5-6 पुलिसकर्मी और थे।
उन्होंने सत्यपाल को जगाकर उससे नाम पूछने के बाद बेहरमी से पिटाई कर दी। वह बेहोश हो गया तो छोड़कर चले गए। परिजन सत्यपाल को आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। युवक का मौत से पहले का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दरोगा पर पीटने का आरोप लगा रहा है। गुस्साए घर वालों ने सड़क पर जाम लगा दिया है। एसपी अंकुर अग्रवाल, एडिशनल एसपी उत्तरी आलोक सिंह, सीओ सिधौली कपूर कुमार समेत दो थानों का फोर्स मौके पर है। पुलिस परिजनों को समझाने की कोशिश कर रही, लेकिन घर वाले कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।
मुझे लात घूसों से मारा
सत्यपाल का मौत से पहले घायल हालत में कहता दिख रहा है-कोतवाली की गाड़ी आई थी। उससे उतरते ही दरोगा ने मेरा नाम पूछा। नाम बताने पर उसने मुझे 4-5 झापड़ मारे। इसके बाद बेरहमी से पीटा। सीने पर लातों से वार किया और मुझे फेंक दिया। हमारी गर्दन घूम गई और हम गिर गए। भाई छोटू ने बताया कि जाफरीपुर में हमारी 3-4 दुकानें हैं। घर पर मैं और पिता रहते हैं। मां की मौत हो चुकी है। मेरा बड़े भाई रक्षाबंधन पर घर आए थे। वह ड्राइवर का काम करते थे। गांव में कम ही रहते थे। कल रात वह दुकान के बाहर सो रहे थे। इसी समय दरोगा जी गाड़ी से राउंड पर आए और भाई को बेरहमी से पीटा। उन्हें 10 फीट ऊंचाई से फेंक दिया।
जब भाई बेहोश हो गया तो गांव वालों को बुलाकर पूछा कि ये कौन है। गांव वालों ने बताया कि ये तो सोहबरन सिंह का लड़का है। इसके बाद पुलिस वाले बेहोशी की हालत में भाई को छोड़कर चले गए। अभी हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई। हमारा भाई बहुत रो रहा था। वह बोल नहीं पा रहा था।
बिना पूछताछ के पिटाई की गई
चचेरे भाई अमित ने बताया कि हमारे चाचा का लड़का परचून की दुकान के बाहर लेटा था। मणिकांत दरोगा साहब आए और पूछताछ की। वो बस आए और मारने लगे। ऐसा मारा है कि भाई काउंटर पर था, वहां से नीचे गिरा। इसके बाद वह पत्थर पर लेट गया, वहां से 7 फीट नीचे फेंक दिया। उससे पूछा यहां क्यूं लेटे हो तो उसने अपना नाम बताया और कहा ये हमारी दुकाने हैं। इतना बोलते ही उन्होंने उसे और पीटा।
परिजन बोले- दरोगा पर कार्रवाई हो
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश सिंह ने बताया कि जसवंतनगर में हुई घटना में परिजनों ने दरोगा पर आरोप लगाया है। रात्रि गश्त के दौरान पुलिसकर्मी द्वारा युवक को मारा-पीटा गया। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को कार्रवाई से पहले पूरी जांच करनी चाहिए थी।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *