आज की ताजा खबर

एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई: 2.12 करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

top-news

बाराबंकी। एएनटीएफ थाना बाराबंकी की टीम ने प्रभारी निरिक्षक अयनुद्दीन के निर्देशन में अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 01 सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 01 किलो 60 ग्राम अवैध स्मैक/हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 02 करोड़ 12 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल स्पलेन्डर, एक कीपैड मोबाइल फोन और नगद रुपये भी जब्त किए गए। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, एडीजी कानून व्यवस्था, एडीजी अपराध और एएनटीएफ लखनऊ के पुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में आरोपी की पहचान सीताशरण तिवारी (47) पुत्र स्व. कुंज बिहारी तिवारी, निवासी ग्राम इटौरा, थाना दरियाबाद, जनपद बाराबंकी के रूप में हुई। एएनटीएफ टीम ने आरोपी को 12 अगस्त 2025 की रात 9:50 बजे बीपी मवई पेट्रोल पंप के निकास गेट के पास, ग्राम बाबूपुर थाना पटरंगा, जनपद अयोध्या से पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ स्मैक की तस्करी करता है। उसे यह माल रामसनेही घाट, बाराबंकी के रहने वाले एक व्यक्ति ने बेचने के लिए दिया था, जो नेपाल से लाकर इसे ऊंचे दाम पर बेचता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पटरंगा, जनपद अयोध्या में मुकदमा एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर, आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *