आज की ताजा खबर

नगर में धूमधाम से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी

top-news

उन्नाव। शुक्रवार को शहर के जामा मस्जिद से दोपहर बाद जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया। जामा मस्जिद से निकाला गया जुलूस शहर के मुख्य मार्गों सुन्दर सिनेमा रोड, छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा, धवन रोड होते हुए देरशाम किला मैदान मे समाप्त हुआ। इस दौरान हिन्दू-मुस्लिम एकता कमेटी ने बड़ा चौराहा के निकट जुलूस का स्वागत किया। जलूस में धार्मिक माहौल के साथ गंगा-जमुनी तहजीब भी नजर आयी। सभी धर्मों के लोगों ने जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया। शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही की अगुवाई में निकले जुलूस में सबसे पहले जामा मस्जिद में परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। इस दौरान नाते मुस्तफा पढ़ा गया। लोगों ने सड़क के मुख्य मार्गों पर छबीले लगाकर हलवा पूड़ी, शर्बत आदि का वितरण किया। जुलूस में विभिन्न अखाड़ों ने अपने-अपने करतब दिखाए। जुलूस में शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने शहर कोतवाली अंतर्गत जलूस के निकलने वाले मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुशील कुमार अपर जिलाधिकारी, अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जुलूस के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिसबल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जुलूस को सकुशल संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर दीपक यादव व शहर कोतवाली प्रभारी भारी पुलिसबल के साथ सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *