आज की ताजा खबर

शाहजहांपुर में आजम खान की रिहाई पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

top-news

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की सीतापुर जेल से 23 माह बाद रिहाई होने पर शाहजहांपुर में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। बरेली मोड़ स्थित पथिक होटल पर स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा हुए। आजम खान ने गाड़ी से ही कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और गाड़ी के अंदर से हाथ मिलाते हुए रामपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाए।सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खाँ ने कहा कि आजम खान की रिहाई न्याय की जीत है और भाजपा सरकार द्वारा की गई प्रताड़ना का अंत हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2027 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी। पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा ने भी रिहाई को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि यह इस बात का सबूत है कि कानून सबके लिए बराबर है। उन्होंने न्यायालय के फैसले को सकारात्मक और समयोचित बताया। आजम खान की रिहाई और शाहजहांपुर में कार्यकर्ताओं का उत्साहजनक स्वागत सपा में नई ऊर्जा और जोश भरने वाला कदम माना जा रहा है। इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने आजम खान की रिहाई को पार्टी की मजबूती और न्याय के प्रति जनता के विश्वास की जीत बताया। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *