आज की ताजा खबर

मायावती की रैली से एक दिन पहले 8 अक्टूबर को आज़म खान से मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव, अखिलेश और आजम के मिलने से राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज

top-news

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव 8 अक्टूबर को रामपुर पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खां से मुलाकात करेंगे। सियासी हलकों में यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि यह ऐसे समय हो रही है जब सपा के भीतर एकजुटता और आगामी रणनीतियों पर लगातार चर्चा हो रही है। यह मुलाकात बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती की 9 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली बड़ी रैली से ठीक एक दिन पहले होगी। ऐसे में अखिलेश और आज़म खां की बैठक को राजनीतिक दृष्टि से खास महत्व दिया जा रहा है।मंगलवार को ही आज़म खां 23 महीने बाद जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। उनकी रिहाई के बाद से ही सपा से उनके रिश्तों को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि बुधवार को खुद आज़म खां ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए सपा के साथ अपनी नजदीकी को साफ किया। रामपुर प्रशासन को जारी कार्यक्रम के अनुसार, अखिलेश यादव 8 अक्टूबर को अमौसी एयरपोर्ट से बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सुबह करीब 11:30 बजे सीधे आज़म खां के आवास जाएंगे। अनुमान है कि वे एक घंटे तक वहीं रहेंगे और फिर लखनऊ लौट जाएंगे। गौरतलब है कि अखिलेश यादव पिछली बार नवंबर 2024 में कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान आज़म खां के परिजनों से मिलने रामपुर गए थे। करीब 11 महीने बाद अखिलेश एक बार फिर उनके घर जाएंगे। अखिलेश यादव लगातार यह कहते रहे हैं कि आज़म खां को झूठे मुकदमों में फंसाया गया है। ऐसे में यह मुलाकात न सिर्फ सपा कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाएगी बल्कि आने वाले दिनों में पार्टी की रणनीति को भी नई दिशा दे सकती है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *