आज की ताजा खबर

कन्नौज में बदमाश पर भारी पड़ी नन्हीं ताक़त, साहस से लिखी महिला सशक्तिकरण की इबारत !

top-news

कन्नौज जिले के छिबरामऊ में 14 वर्षीय बच्ची ने ऐसा साहस दिखाया, जिसने पूरे समाज को महिला सशक्तिकरण का नया संदेश दिया है। मामला उस समय का है जब एक सिरफिरे आशिक ने 8 वर्षीय बच्चे को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और उसकी बहन को भी कैद कर लिया। स्थिति बेहद नाजुक थी, लेकिन इस दौरान 14 साल की बच्ची ने हिम्मत और सूझबूझ का परिचय दिया। उसने पुलिस को अंदर जाने का रास्ता बताया, जिससे मौके पर मौजूद टीम ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और दोनों मासूमों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस साहसिक कदम ने बच्ची को जिले की हीरो बना दिया है। उसकी बहादुरी को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस महकमा उसके साथ खड़ा हो गया है। काशीराम कॉलोनी में परिवार को आवास उपलब्ध कराया गया है। साथ ही बच्ची को सिलाई मशीन, बच्चों की निशुल्क पढ़ाई का इंतजाम और हर महीने ढाई-ढाई हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है। कन्नौज पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बच्ची ने न सिर्फ अपने छोटे भाई की जान बचाई, बल्कि यह भी साबित किया है कि आज की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। उसकी बहादुरी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *