आज की ताजा खबर

कानपुर में क्रिकेट का रंग, कतारों में उमड़ा उत्साह अनंत !

top-news

भारत (A) और ऑस्ट्रेलिया (A) के बीच 30 सितंबर से ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू होने जा रही वनडे सीरीज के लिए आज शुक्रवार से ऑफलाइन टिकट बिक्री शुरू हो गई। जैसे ही टिकट काउंटर खुले, क्रिकेट प्रेमियों की बड़ी भीड़ देखने को मिली और पहले ही दिन लंबी कतारें लग गई। बता दें कि इस वनडे सीरीज में तीन मुकाबले होंगे, जिनमें पहला मैच 30 सितंबर को दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा, दूसरा मुकाबला 3 अक्टूबर और तीसरा 5 अक्टूबर को होगा। टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने बताया कि पिछले दो दिनों से ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू थी, लेकिन शहर में बड़ी संख्या में ऐसे दर्शक हैं जो ऑफलाइन टिकट लेना पसंद करते हैं। इसलिए सात काउंटरों के माध्यम से ऑफलाइन बिक्री शुरू की गई। टिकटों की कीमत 100 से 499 रुपये रखी गई है, ताकि हर वर्ग के क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में जाकर मैच का आनंद ले सकें। 

इन स्थानों पर हो रही टिकटों की ऑफलाइन बिक्री

  • ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर
  • हीरा टेलीकम्यूनिकेशन, कल्याणपुर
  • स्माइल स्टोर, बिरहाना रोड
  • यूनिसेफ मोबाइल, लाल बंगला
  • बाटू टेलीफोन प्वाइंट, लाजपत नगर
  • बाटू टेलीफोन प्वाइंट, गोविंद नगर
  • ड्रीम्स टेलीशॉप, यशोदा नगर

डॉ. संजय कपूर ने कहा कि स्टेडियम में सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से टिकट वितरण किया जाएगा, ताकि सभी दर्शक समय पर मैच का आनंद ले सकें। इस ऑफलाइन बिक्री के साथ ही कानपुर में क्रिकेट का माहौल गर्म होता दिख रहा है और शहर के युवा दर्शक उत्साह के साथ मैच देखने के लिए तैयार हैं। 


https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *