आज की ताजा खबर

दिल्ली में छात्राओं से यौन उत्पीड़न का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती गिरफ्तार

top-news

राजधानी दिल्ली के वसंतकुंज स्थित निजी प्रबंधन संस्थान श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट रिसर्च में छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोपों में फरार चल रहे स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी को पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, शनिवार देर रात दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने ताजगंज इलाके के फतेहाबाद रोड स्थित होटल फर्स्ट में छापेमारी की। होटल के रजिस्टर में आरोपी का नाम स्वामी पार्थसारथी दर्ज था। वह शनिवार शाम होटल में रुका था और देर रात रेस्टोरेंट से खाना मंगवाया था। पुलिस ने कमरे में करीब 15 मिनट तक उससे पूछताछ की और फिर उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ वसंतकुंज थाने में छात्राओं की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। उस पर संस्थान में 17 छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने के आरोप हैं। पीड़िताओं का कहना है कि आरोपी उन्हें जबरन छूने की कोशिश करता था, विरोध करने पर धमकाता और अलग-अलग तरीकों से दबाव बनाता था। 2016 में दर्ज कराई गई एक एफआईआर में छात्रा ने बताया था कि संस्थान में दाखिले के आठ महीने बाद ही उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। छात्रा ने आरोप लगाया कि स्वामी उसे अश्लील संदेश भेजता था, ऑफिस में बुलाकर परेशान करता और दुबई ले जाकर पढ़ाने का झांसा देता था। यहां तक कि उसका मोबाइल फोन छीनकर हॉस्टल में अकेले रहने पर मजबूर कर दिया गया था। दिल्ली पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। आखिरकार उसकी लोकेशन आगरा में मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर उसे दबोच लिया। फिलहाल आरोपी को दिल्ली लाया जा रहा है, जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि संस्थान की कुछ फैकल्टी भी इस मामले में शामिल थीं या नहीं। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *