आज की ताजा खबर

आईटीआई लिमिटेड में पुरस्कार वितरण के साथ हिंदी पखवाड़े का हुआ समापन

top-news

रायबरेली। दूरभाष नगर स्थित आईटीआई लिमिटेड में हिंदी दिवस के अवसर पर बीते 14 सितंबर से आरम्भ होकर 29 सितम्बर मंगलवार तक चलने वाले हिंदी पखवाड़े का संपूर्णता और पुरस्कार वितरण समारोह कर्मचारी विकास केंद्र के हिंदी कक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे डॉक्टर चम्पा श्रीवास्तव, डॉक्टर शिव प्रकाश अग्निहोत्री, डॉक्टर संत लाल, मुख्य अतिथि - इकाई प्रमुख राजीव कुमार श्रीवास्तव, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता - उत्तरी क्षेत्र) लथा टी, अपर - महाप्रबंधक (उत्पादन आलोक कुमार गुप्ता) और मानव संसाधन प्रमुख, उप - महाप्रबंधक मानव संसाधन ए एन सिंह, उप - प्रबंधक इकाई सतर्कता विष्णुदत्त मिश्रा, कर्मचारी विकास केंद्र प्रभारी सुधा श्रीवास्तव तथा सुनीता सचान उपस्थित रही। विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर अग्निहोत्री ने बताया कि हिंदी की विकास यात्रा अविराम गति से चल रही है, इसके अधिकाधिक प्रयोग से ही इसके प्रयोजन की मूलकता को बढ़ाया जा सकता है।
वहीं डॉक्टर चंपा श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदी समावेशी भाषा हैं, संपर्क भाषा के रूप में स्थापित हैं। इसे राजभाषा के रूप में समाकृत करते हुए राष्ट्रभाषा के रूप में भी स्थापित होना चाहिए । इसी के साथ वक्ता डॉ संत लाल ने कहा कि भारतवंशी देशों के साथ ही विश्व के देशों में इसके प्रयोग हेतु अनिवार्य रूप से कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने की आवश्यकता है। साथ ही संवैधानिक संस्थाओ को हिंदी के संवर्धन हेतु ईमानदारी से आगे बढ़ना चाहिए।
इस पूरे पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी के प्रति कार्मिकों में अभिरुचि की भावना पैदा करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसके विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ ही हिंदी पखवाड़ा - 2025 का विधिवत समापन किया गया। पूरे पखवाड़े के अंतर्गत कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी/ हिंदी पखवाड़ा संयोजक शिव कुमार सिंह द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *