आज की ताजा खबर

मथुरा: जिला अस्पताल की नर्स को अश्लील संदेश भेजने वाले डॉक्टर पर महिला आयोग की सख्त कार्रवाई

top-news

मथुरा जिले के जिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। अस्पताल में कार्यरत एक महिला नर्स ने डॉक्टर मनोज बिष्ट पर उत्पीड़न और अश्लील संदेश भेजने का आरोप लगाया है। पीड़ित नर्स ने बताया कि आरोपी डॉक्टर लगातार उसे दोस्ती करने का दबाव बना रहा था और मोबाइल पर आपत्तिजनक वीडियो व मैसेज भेजता था। नर्स ने इस मामले की शिकायत सीधे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान से उनके आवास पर जाकर की। शिकायत मिलते ही आयोग की अध्यक्ष ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने तत्काल सीएमओ मथुरा से फोन पर संपर्क किया और आरोपी डॉक्टर को फौरन निलंबित करने के आदेश दिए। पीड़ित नर्स ने आरोप लगाया कि आरोपी डॉक्टर ने पूर्व में भी कई अन्य महिला स्टाफ को इसी तरह परेशान किया है। इस पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि सीएमओ कार्रवाई करने में असमर्थ हैं, तो आयोग अपने स्तर से कार्रवाई करेगा। आयोग ने शुक्रवार तक पूरे मामले में विस्तृत रिपोर्ट और कार्रवाई की जानकारी देने के निर्देश सीएमओ को सौंपे हैं। इस पूरे प्रकरण से जुड़े वीडियो और मैसेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं, जिससे मामला और गंभीर बन गया है। इस घटना ने एक बार फिर जिला अस्पतालों में कार्यरत महिला स्टाफ की सुरक्षा व्यवस्था और आंतरिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने कहा कि अस्पताल जैसी संस्थाओं में महिला कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आयोग कानूनी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा। स्वास्थ्य विभाग ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ निलंबन की पुष्टि की है। प्रशासन ने कहा है कि महिला कर्मचारियों के लिए सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करना प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *