आज की ताजा खबर

अग्निबाण लगते ही धू-धू जला रावण का पुतला, अधर्म पर हुई धर्म की विजय

top-news


गोला गोकर्णनाथ-खीरी।न्याय की अन्याय पर, सदाचार की दुराचार पर, धर्म की अधर्म पर, गर्व की अहंकार पर, अच्छाई की बुराई पर, सत्य की असत्य पर और अंधकार पर उजाले के विजय का प्रतीक विजय दशमी का पर्व हर्षोल्लास मनाया गया। इस दौरान जगह-जगह रावण के साथ ही उसके पुत्र मेघनाथ व भाई कुंभकरण का पुतला दहन किया गया। भगवान श्रीराम ने जैसे ही रावण के पुतला में आग लगाई पूरा नगर जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। इसके पूर्व राम-रावण के भयंकर युद्ध का भी दर्शकों ने आनंद उठाया।
गुरुवार को रामलीला महोत्सव में रावण वध का मंचन किया गया। दशहरे के दिन ही अधर्म पर धर्म की विजय हुई थी भगवान राम के द्वारा इसी दिन रावण का वध किया गया था और ग्यारहवें दिन रावण का वध किया था तभी से दशहरा का प्रचलन चला आ रहा जो कि अधर्म पर धर्म की विजय और असत्य पर सत्य की विजय हुई। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बड़े हर्षौल्लास के साथ मेला मैदान ग्राउंड में मेला कमेटी के द्वारा दशहरे का आयोजन किया गया, जिसमें दूर दराज से आने वाले लोग महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, नौजवान, सभी ने रामलीला का आनंद उठाया। गोला का रामलीला मेला आस पास के कई क्षेत्रों में विख्यात है, जिसको देखने दूर दूर से लोग आते हैं, मेला कमेटी के द्वारा बाहर से बुलाए गए रामायण का सचित्र रूप प्रदर्शित करने वाली टीम के द्वारा राम जन्म से रावण वध का नाटकीय रूप प्रदर्शित कर सबका मन मोह लिया जाता हैं, वही लोगो का कहना है रावण दहन से साफ संदेश जाता है कि बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है। रावण वध से पूर्व जमकर बेहद खूबसूरत आतिशबाजी की गई, उसके बाद विधायक अमन गिरी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विजय शुक्ला के द्वारा आग लगाकर मेघनाद रावण, कुंभकरण, के पुतलों का किया दहन।  रामलीला महोत्सव में रावण वध पर श्री रामलीला कमेटी के संरक्षक विधायक अमन गिरी, जनार्दन गिरी, अध्यक्ष धर्मेन्द्र गिरी मोंटी, अवधेश मिश्रा, महामंत्री पंकज गुप्ता, रामचन्द्र रस्तोगी, कृष्णा बाजपेई, प्रेमचन्द जायसवाल, पंकज मिश्र,रामासरे अवस्थी, रामरक्षपाल राजपूत, सुभाष मिश्रा, पारस प्रसाद मिश्र, द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, रामगुलाम पाण्डेय, राकेश तिवारी बड़े, राजेश गुप्ता, रामस्वरूप यादव, विनोद स्वर्णकार, सुमित गिरी मोनू, अजीत पाण्डेय, सचिन सिंह,इत्यादि लोग। सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी युगान्तर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार तिवारी सहित  भारी पुलिस बल मेला ग्राउंड में मौजूद रहा।


https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *