आज की ताजा खबर

ज़ुमे की नमाज के बीच पुलिस अधिकारियों ने लिया जायजा,

top-news

पीलीभीत । पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जुम्मे की नमाज,जुलूस-ए-गौसिया एवं आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पूरे जनपद भर में पुलिस की सक्रियता देखने को मिली। बीसलपुर पुरनपुर माधोटांडा,कलीनगर,अमरिया,जहानाबाद,आदि स्थानों पर पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों ने क्षेत्र में भ्रमण किया।
पीलीभीत नगर में संवेदनशील स्थानों पर स्वयं एसएसपी और अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ भ्रमण किया। सभी प्रमुख चौराहों पर मोहल्लों में भरी पुलिस बल तैनात रहा।
इस दौरान प्रमुख स्थलों पर तैनात पुलिस बल की ड्यूटी चेक की गई तथा आवश्यक ब्रीफिंग कर दिशा-निर्देश दिए गए।
आगामी पर्वो को सकुशल सम्पन्न कराने को जनपदीय पुलिस ने व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, गश्त, चेकिंग एवं मॉनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
बॉक्स
पूरनपुर में पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट मोड पर

पूरनपुर (पीलीभीत)। बीते दिनों बरेली में हुए बवाल को लेकर पुरनपुर में जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। शुक्रवार को जुमे की नवाज अदा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अमन-चैन के लिए खुदा से प्रार्थना की। पुलिस की घनी आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष नजर रही। इसके साथ ही मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भी पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई,सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक अधिकारी मस्जिदों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते देखे गए। कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न की गई।स्थिति को देखते हुए नगर के जगह जगह पर पुलिस बल तैनात रहा। देर शाम तक पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *