आज की ताजा खबर

पीलीभीत में वायरल बुखार से चार मौतों के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन

top-news

पीलीभीत। जनपद की बीसलपुर तहसील के अंतर्गत रसियाखानपुर गांव में अज्ञात बुखार की चपेट में आकर तीन दिनों में एक शिशु सहित चार लोगों की कथित मौत का दावा किया गया है। ग्राम प्रधान राशिद हुसैन ने गांव में 100 से अधिक ग्रामीणों के भी बीमार होने की पुष्टि मीडिया से की हैं।
इस घटना पर डीपीआरओ रोहित कुमार ने मात्र एक शिशु की वायरल बुखार से मौत होने की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि वे स्वयं स्वास्थ विभाग की टीम के साथ मौके पर गए थे। जांच में पाया गया कि जिन चार मौतों का दावा किया गया है वे अंतराल के बीच हुई।
सीएमओ ने गुरुवार को प्रभावित गांव में स्वास्थ्य और मलेरिया इकाइयों की दो-दो टीमों को गहन जाँच और परीक्षण के लिए भेजा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक कुमार के अनुसार बीसलपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. लेख राज गंगवार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम 'कार्ड ब्लड टेस्ट' विधि से बुखार से पीड़ित लोगों के रक्त के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजेगी। उसके बाद ही बुखार की प्रकृति की सटीक जानकारी मिलने के बाद उसका सही उपचार किया जा सकेगा।
सीएमओ के अनुसार शुक्रवार से, स्वास्थ टीम गाँव में कीटनाशकों का छिड़काव और फॉगिंग शुरू करेंगी।
गाँव में डेंगू या किसी अन्य बीमारी के बड़े प्रकोप की आशंका और उसका पर्याप्त निदान न मिल पाने के चलते ग्रामीण चिंतित है। पंचायत विभाग के आँकड़ों के अनुसार, गाँव रसियाखानपुर की आबादी 7,017 है और यहाँ 1,147 घर हैं।
एसडीएम बीसलपुर नागेंद्र पांडे ने मीडिया को बताया कि प्रशासन को समय रहते स्थिति की जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने इस लापरवाही पर किसी पर भी कोई कार्रवाई की संस्तुति की कोई भी पुष्टि नहीं की है।
ग्राम प्रधान के अनुसार 65 वर्षीय इज़रतुल्ला चिश्ती को लगभग पाँच दिन पहले तेज़ बुखार आने से बुधवार को बरेली के एक निजी अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। 19 वर्षीय तर्रानम की भी उसी दिन एक अन्य निजी अस्पताल में मृत्यु हुई। जान मोहम्मद के पुत्र की मंगलवार को तेज़ बुखार के कारण उपचार की मौत हो गई। रामआसरे लाल की पत्नी, 45 वर्षीय सुनीता देवी की भी पाँच दिनों तक इसी तरह के बुखार जैसे लक्षणों से जूझने के बाद मंगलवार को मृत्यु हो गई थी।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *