आज की ताजा खबर

संपूर्ण समाधान दिवस में 5 मामलों का मौके पर निस्तारण

top-news


रामनगर (बाराबंकी)। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी गुंजिता अग्रवाल ने की। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सभी मामलों का निस्तारण निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ किया जाए। कुल 84 मामले आए, जिनमें राजस्व 37, पुलिस 17, विकास 9, विद्युत 11, समाज कल्याण 2, स्वास्थ्य 1, कृषि 1, शिक्षा 1, पीडब्ल्यूडी 1, जल निगम 1 और खाद-रसद विभाग 4 मामले शामिल थे। राजस्व के 5 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया, शेष मामलों को संबंधित विभागों को प्रार्थना पत्र सौंपकर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। भगई से आए जयकरण को खतौनी तुरंत प्रदान की गई। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत,तहसीलदार विपुल सिंह, ईओ अशोक खरवार, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी अजीत पटेल, एडीओ पंचायत अभय शुक्ला, एडीओ एजी दलबीर सिंह, समाज कल्याण रूबी सिंह, वन विभाग रूबी अवस्थी सहित भारी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
.........

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *