आज की ताजा खबर

राजकीय आईटीआई का चौथा कौशल दीक्षांत समारोह संपन्न

top-news

इटावा। राजकीय आईटीआई इटावा में शनिवार को व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा चौथा कौशल दीक्षांत समारोह 2025 बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव रहे। समारोह की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके उपरांत सभी ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली से सीधा प्रसारण होकर आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय चतुर्थ कौशल दीक्षांत समारोह का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सचिन यादव एवं संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. राजकुमार सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में श्री यादव ने कहा कि “कौशल ही आज के समय की सबसे बड़ी पूंजी है। युवा अपने हुनर से न केवल आत्मनिर्भर बन सकते हैं बल्कि देश का नाम भी रोशन कर सकते हैं।” प्रधानाचार्य डॉ. सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “आप सभी अपने माता-पिता और गुरुजनों का मान बढ़ाते हुए अपने कौशल से राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। यही आपकी असली सफलता होगी।” समारोह में संस्थान के शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान देने वाले समस्त स्टाफ का आभार नोडल प्रधानाचार्य डॉ. सिंह ने व्यक्त किया। यह दीक्षांत समारोह न केवल विद्यार्थियों के लिए सम्मान का क्षण रहा, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *