आज की ताजा खबर

डीएम कपिल सिंह ने अकबरपुर तहसील में सुनी समस्याएं, दिए निर्देश

top-news

माती कानपुर देहात।जिलाधिकारी कपिल सिंह ने तहसील अकबरपुर में आयोजित तहसील समाधान दिवस में अध्यक्षता करते हुए जनसामान्य की समस्याएं सुनीं।साथ हीआधीनस्थ विभागों के अधिकारियों को षिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित एवं संतोषजनक समाधान करना है। जिलाधिकारी को शिकायकर्ता सतीश कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि प्रार्थी का नाम खतौनी में गलत अंकित है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर प्रार्थी का नाम सही कराकर मौके पर ही खतौनी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित विभाग, जैसे समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग आदि, तहसील दिवस पर कैंप आयोजित करें, ताकि पात्र शिकायतकर्ताओं को उसी दिन योजनाओं से जोड़ा जा सके। तहसील समाधान दिवस में राजस्व 60, विद्युत 09, पुलिस 26, सिंचाई, आबकारी, प्रदूषण, पूर्ति, जिला प्रोबेशन, सीएमओ, खण्ड विकास अधिकारी, जल जीवन मिशन, चकबन्दी की 01-01, जिला पंचायत राज अधिकारी व नगर पंचायत की 03-03, पीडब्लूडी, एलडीएम, पीडी एनएचएआई, श्रम विभाग, एआरटीओ की 02-02 कुल 120 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें से 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिग्विजय सिंह, डीएफओ एके पाण्डेय, उप जिलाधिकारी अकबरपुर नीलिमा यादव, तहसीलदार अकबरपुर पवन कुमार, नायब तहसीलदार डॉ रवींद्र नाथ मिश्रा सहित कोतवाल अकबरपुर हरमीत सिंह, गजनेर इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह, रनियां इंस्पेक्टर षिवनारायण सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बाक्स में
जलभराव से निजात व बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिलाएंः राजाराम
माती कानपुर देहात। षनिवार को अकबरपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान में ग्रामीणों की समस्या को लेकर डीएम कपिल सिंह से मिलने पहुंचे अकबरपुर लोकसभा के पूर्व सांसद राजाराम पाल ने उमरन गांव के ग्रामीणों को जल भराव से निजात दिलाए जाने, जल भराव के चलते बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिए जाने व रजबहा को स्थाई रूप से पक्का बनवाए जाने की मांग की। पूर्व सांसद ने डीएम को बताया कि उमरन में बन्नाजाखा-रायपुर रजबहा जो कि पक्का होने के बावजूद मटियामउ के सामने खंादी बार बार कट चुकी है। इससे भारी मात्रा में पानी आने से गौरन बिलई, रामदीन का पुरवा होते हुए उमरन के खेतों में भर जाता है। इससे ग्रामीणों की फसले बर्बाद हो जाती है।जिसपर डीएम ने संजीदगी दिखाते हुए मौके पर मौजूद सिचाई विभाग के अधिकारियों को षिकायती पत्र आदेषित करअतिषीघ्र समस्या का स्थाई हल निकालकर समस्या से निजात दिए जाने के निर्देष दिए है। यहां पर पूर्व सांसद के साथ अमित कुमार यादव उमरन ढाबा, सर्वेंष सिंह, प्रेमलाल, कमलेस, श्रीकांत, सोनू, रामनरेस, संजय कुमार, अनिल, रमाकांत, अजय कुमार, राजेस आदि लोग मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *