आज की ताजा खबर

राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना ने शुरू की एक अनोखी पहल

top-news

सीतापुर। राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू ने बेसहारा व गरीब परिवार की कन्याओं की शादी के लिए कन्यादान योजना का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ सिटी आईपीएस विनायक भोसले रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि  संगठन ने गरीब व बेसहारा परिवार की कन्याओं की शादी के लिए एक सेल्फ केयर टीम का गठन किया गया है। जिसमें आपसी सहयोग से एक लाख से लेकर 5 लाख तक निर्धन परिवार जो अपनी बेटी की शादी करने में सक्षम नहीं है, उनकी आर्थिक मदद संगठन करेगा। जिसमें समस्त संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी का सहयोग रहेगा योजना का लाभ पाने के लिए जो भी नियम एवं शर्ते निर्धारित की गई है उनके विषय में जो भी लाभार्थी है। जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है हमारे सिविल लाइन कार्यालय से  जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएस विनायक भोंसले ने कहा कि इस तरीके की सामाजिक योजना चलाने वाला राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना पहला संगठन है। ऐसी सकारात्मक सोच रखने वाले विकास जैसे लोग कम होते हैं। राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप शुक्ला ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के परिवार का कम से कम एक सदस्य राष्ट्रीय हिंदु शेर सेना का सदस्य होना अनिवार्य है। शादी की तारीख से 3 सप्ताह पूर्व आपको कार्ड लेकर हमारे पास आना है, उसके बाद हमारे कार्यकर्ता जाँच करेंगे। शादी से 3 दिन पूर्व अनुदान राशि संगठन के द्वारा लाभार्थी के घर पर पहुंचा दी जाएगी। नपाप प्रतिनिधि नमिंदर अवस्थी ने सम्बोधित करते हुई संगठन की योजना की प्रशंसा की और कहा अब कोई निर्धन परिवार जो शादी के लिए जमीन बेचते थे कर्ज लेते थे। उनको अब ऐसा कोई कदम नहीं उठाना पड़ेगा। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी अमित बाजपेई मीतू, राकेश त्रिपाठी, अनुभव पांडे, राहुल मिश्रा,जया सिंह, पारस धवन, ललित श्रीवास्तव, समीक्षा तिवारी, विश्ववीर गुप्ता, संदीप अवस्थी, विवेक अवस्थी, विनीत त्रिवेदी, विकास शुक्ला, राहुल मिश्रा, देश दीपक त्रिपाठी एवं संगठन के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *