आज की ताजा खबर

पुण्य आत्माओं की शांति के लिए मुक्तिधाम में नाम संकीर्तन

top-news

पीलीभीत पांच अक्टूबर। पीलीभीत नगर के मुक्तिधाम पर दिवंगत पुण्य आत्माओं की शांति के लिए नाम संकीर्तन का आयोजन रविवार को मुक्ति धाम समिति के तत्वावधान में श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के माध्यम से किया गया। मुक्ति धाम हरि नाम के उच्चारण से गुंजाएमान रहा, हरे कृष्ण हरे कृष्ण,कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे नाम में सभी श्रद्धालु भाव विभोर दिखे। तीन घंटे के संकीर्तन ने माहौल को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया।
मुक्ति धाम समिति के पुनः गठन पर नवनिर्मित कार्यकारणी ने धाम के सौंदर्यकरण कर इसे दिव्य और भव्य बनाया है। इस अवसर पर संजय कुमार अग्रवाल समिति के अध्यक्ष, दिलीप अग्रवाल गुड्डू डेयरी सचिव,मनोज पटेल उपसचिव ,डॉ एस के अग्रवाल, परविंदर सिंह सहमी, विश्वनाथ चंद्र , सतीश जायसवाल, पीसीयू अध्यक्ष सुरेश गंगवार, प्रमोद पंत,सौरभ सक्सेना, अनिल सिंह, विमलसेन, अतुल अग्रवाल, रवि अग्रवाल, दीपक गोयल, अजय पांडे, कमल यादव, शिवम सहगल ओम वर्मा, शिवम सैनी सुमन अग्रवाल , संगीता पटेल, मुक्ति धाम समिति ने धाम की वाटिका के सौंदर्यकरण और देखरेख को देखभाल कर रहे शहर के व्यापारी नीरज रस्तोगी की प्रशंसा की । समिति के अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने लोगों से अपील की कि मुक्ति धाम परमार्थ का स्थल है यह किसी व्यक्ति विशेष का नहीं सभी यहां की देख रेख में अपना सहयोग करे और समय निकाल कर यहां अवश्य भ्रमण करे। व्यवस्था बेहतर करने के लिए सुझाव भी दें। नाम कीर्तन उपरांत मुक्ति धाम समिति ने आए हुए सभी आगंतुकों, श्रद्धालुओं के साथ श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल पीलीभीत का आभार व्यक्त किया। प्रसाद वितरण के साथ संकीर्तन का समापन हुआ।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *