आज की ताजा खबर

डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान का शुभारंभ शपथ दिलाकर किया,

top-news

पीलीभीत पांच अक्टूबर। जनपद में 05 से 31 अक्टूबर तक संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान का शुभारंभ रविवार को डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने किया।
जिलाधिकारी ने गांधी सभागार से स्वास्थ्य एवं अन्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को संचारी रोगों के प्रति शपथ दिलाने के बाद जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जनपद की प्रत्येक चिकित्सा इकाईयों यथा सामुदायिक एवं, प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों पर भी अधीक्षक / प्रमारी चिकित्सा अधिकारी, ने अभियान का शुभारंभ किया। जनपद मे स्थित समस्त आयुष्मान आरोग्य मंन्दिरों पर तैनात सी०एच०ओ० ने स्कूली बच्चों को सम्मिलित करते हुए ग्रामों में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया।
पंचायती राज विभाग ग्रामों में जल भराव समाप्त करने, उथले हैण्ड पम्पों का चिन्हिकरण, इण्डिया मार्का-2 हैण्ड पम्पों की मरम्मत, झाडियों की कटाई, डायरिया से बचाव के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था इत्यादि का कार्य करेगा।शिक्षा विभाग प्रत्येक विद्यालय में नोडल अध्यापक नामित कर प्रतिदिन प्रार्थना सभा में बच्चों को संचारी रोगों एवं डायरिया से बचाव की जानकारी देगा। संचारी रोगों के प्रति बच्चों में जागरूकता के प्रसार को पोस्टर, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिता का आयोजन करेगा।
कृषि विभाग ग्रामों में ग्रामवासियों की गोष्ठियों आयोजित कर चूहा एवं छछूदर आदि के नियंत्रण के लिए उनका संवेदीकरण करेगा। पशुपालन विभाग सूकर पालकों के संवेदीकरण को गोष्ठियों आयोजित करेगा। बाल विकास विभाग आंगनवाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से कुपोषित बच्चों का चिन्हिकरण कर अति कुपोषित बच्चों को एन०आर०सी० को संदर्भित  करेगा। डायरिया रोग से रोकथाम / उपचार को प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र पर ओ०आर०एस० तथा जिंक टैबलेट्स का डिपो स्थापित करेगा।
नगर पालिका परिषद/नगर पंचायते अपने अधीन आने वाले नगरीय क्षेत्रों में नियमित रूप से नालियों की सफाई एवं कुडा निस्तारण,रोस्टर बनाकर सभी वार्डों / मोहल्लों में लार्वानाशक केन एवं फॉगिंग की गतिविधियों, डायरिया से बचाव हेतु शुद्ध पेयजल की व्यवस्था इत्यादि का कार्य करेगा।
11 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले दस्तक अभियान में आशा कार्यक्रिया प्रत्येक घर पर जाकर घर वालों को संचारी रोग नियंत्रण के बारे में बतायोगी। घर के अन्दर जाकर यह निरीक्षण करेगी कि घर में कहीं भी टूटे-फूटे सामानों अथवा अन्य अनुपयोगी पात्रों में जल भराव न हो। इसके अतिक्ति दस्तक अभियान के दौरान आशा घर-घर जाकर बुखार, खासी-जुकाम, टी०बी०, फाइलेरिया आदि रोगियों की सूची तैयार कर सी०एच०सी० पर प्रेषित करेगी।ऐसे रोगियों की सी०एच०सी० पर जाँच कर उन्हे उपचार प्रदान किया जाएगा। घर-घर ओ०आर०एस० पैकेट्स वितरित किये जायेगें तथा 0-5 वर्ष आयु के डायरिया ग्रस्त बच्चों को ओ०आर०एस० तथा जिंक टैबलेट्स का उपचार प्रदान किया जायेगा। दस्तक अभियान के अन्तर्गत आशा कार्यकत्रिया आभा आई डी० का सृजन किया जायेगा।
अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर जिलाधिकारी  समस्त ग्रामों में ग्राम सचिवालयों को अभियान से जोडने को निर्देशित किया कि ग्राम स्तर पर समस्त विभागों के पदधारकों की ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर अभियान की प्रगति सुनिश्चित की जाए। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *