आज की ताजा खबर

कानपुर में ऑस्ट्रेलियाई ए टीम के चार खिलाड़ी बीमार, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला बोले – “होटल के खाने में कोई खामी नहीं”

top-news

भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया ए टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उसके चार खिलाड़ी अचानक बीमार पड़ गए। यह घटना कानपुर के लैंडमार्क होटल की है, जहां टीम ठहरी हुई है। खिलाड़ियों को तेज पेट दर्द और संक्रमण की शिकायत हुई, जिसके चलते उन्हें तत्काल चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया। इनमें से तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार, खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने की वजह होटल का खाना बताया जा रही थी। हालांकि, बाद में खाद्य विभाग ने जांच के लिए होटल से खाने के सैंपल ले लिए हैं। बताया गया है कि थॉर्नटन को दो दिन डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया और अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। बाकी तीन खिलाड़ियों को भी जांच के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।इस पूरे मामले पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “कानपुर का लैंडमार्क होटल शहर का सबसे बेहतरीन होटल है। अगर खाने में कोई गड़बड़ी होती तो सभी खिलाड़ी बीमार पड़ते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को वही खाना दिया जा रहा है जो बाकी टीम के सदस्य खा रहे हैं। संभव है कि 2-4 खिलाड़ी किसी और कारण से संक्रमित हुए हों।” राजीव शुक्ला ने यह भी कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों को हर संभव मदद दी जाएगी। उधर, होटल प्रबंधन ने भी अपनी सफाई में कहा कि खिलाड़ियों की तबीयत भोजन की वजह से नहीं, बल्कि मौसम में अचानक बदलाव के कारण बिगड़ी होगी। होटल स्टाफ के मुताबिक, पूरे स्टाफ और अन्य मेहमानों ने भी वही खाना खाया था और किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *