आज की ताजा खबर

लखनऊ: ‘जनता दर्शन’ में सीएम योगी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं, बच्चों को दी चॉकलेट और प्यार

top-news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए 50 से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। जनता से सीधे संवाद स्थापित करने और उनकी पीड़ा को समझने के इस प्रयास में मुख्यमंत्री ने हर व्यक्ति की बात व्यक्तिगत रूप से सुनी और त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। ‘जनता दर्शन’ में आए फरियादियों ने पुलिस कार्रवाई, बिजली समस्याएं, नौकरी से जुड़ी दिक्कतें, और आर्थिक सहायता जैसे मुद्दे उठाए। मुख्यमंत्री ने एक-एक फरियादी से मिलकर उनका प्रार्थना पत्र लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

सीएम योगी ने कहा, “किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना ही सच्ची ईश्वर सेवा है। सरकार बिना भेदभाव के हर पीड़ित के साथ खड़ी है।” उन्होंने दोहराया कि सरकार की हर योजना का लाभ सभी पात्र लोगों को समान रूप से मिल रहा है, और ‘जनता दर्शन’ जैसी पहलें आम जनता के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने फरियादियों के साथ आए बच्चों से भी आत्मीयता के साथ मुलाकात की। उन्होंने बच्चों के सिर पर स्नेह से हाथ फेरा, उनसे बातचीत की और उन्हें चॉकलेट-टॉफी भी दी। मुख्यमंत्री ने बच्चों को अच्छी तरह पढ़ने और खेलने की सलाह देते हुए भविष्य के निर्माण में सकारात्मक सोच अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।‘जनता दर्शन’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक ऐसी पहल है जिसमें जनता सीधे मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कर सकती है। यह कार्यक्रम सरकार और जनता के बीच विश्वास का मजबूत सेतु बनता जा रहा है। हर सप्ताह सैकड़ों लोग यहां पहुंचते हैं और उन्हें उम्मीद के साथ न्याय भी मिलता है। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *