आज की ताजा खबर

प्रभु श्री राम का भव्य राजतिलक, भजन संध्या ने भक्तों को भावविभोर किया

top-news

बाराबंकी। श्री रामलीला सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार देर रात नगर के ऐतिहासिक घंटाघर पर प्रभु श्री राम के राजतिलक एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में शहरवासियों सहित आसपास के क्षेत्रों से भी हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। जय श्री राम के उद्घोष से पूरा नगर गुंजायमान रहा।
वैदिक मंत्रों और पुष्पवर्षा के बीच हुआ राजतिलक 
अयोध्या से लौटे प्रभु श्री राम का राजतिलक आचार्य प्रमोद पाठक द्वारा संपन्न कराया गया। इस दौरान देवताओं ने प्रभु के दरबार में पुष्पवर्षा की और श्रद्धालु व समिति के कार्यकर्ताओं ने शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। पंडित प्रमोद पाठक ने रामचरितमानस की मधुर चौपाइयों से वातावरण में भक्ति रस घोला, जिससे सभी श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
 भजन संध्या ने बांधा समा 
टी-सीरीज के सुप्रसिद्ध भजन गायक रामकुमार लक्खा ने अपने गीतों से भक्तों का मन मोह लिया। "मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल गए" और "राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में" जैसे भजनों ने दर्शकों को नाचने और झूमने पर मजबूर कर दिया। समिति के सदस्य भी भक्ति रस में समा बंधा और पूरे कार्यक्रम को जीवंत बनाया
 रंग-बिरंगी रोशनी और उत्सव का माहौल 
घंटाघर को रंगीन रोशनी और झिलमिलाती झालरों से सजाया गया। स्वर्णकांति वाले प्रभु श्री राम की प्रतिमा और उनके दरबार ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन स्थल पर उपस्थित श्रद्धालु और कार्यकर्ता पूरे कार्यक्रम में भावनाओं से सराबोर दिखाई दिए।
समिति के महामंत्री शिवकुमार वर्मा व मीडिया प्रभारी नितेश मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष की रामलीला का समापन इस राजतिलक के साथ हुआ। आयोजन अन्नत सर्राफ, राजेंद्र सोनी, पामेश रस्तोगी, पुरुषोत्तम टंडन, भूपेश सोनी और शोभित गुप्ता के सहयोग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, प्रबंधन सदस्य रामलखन, संतोष सिंह, विनोद गाबा, राजेश गुप्ता, कृष्णा, राजू पटेल, सुधीर जैन, अंकित गुप्ता गोलू, युवा कार्यकारिणी और अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *