आज की ताजा खबर

24 केंद्रों पर होगी पीसीएस, एसीएफ, आरएफओ की प्री परीक्षा, 10,080 अभ्यर्थी होंगे शामिल

top-news

लखीमपुर-खीरी। आगामी 12 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा एवं एसीएफ/आरएफओ (प्रा०) परीक्षा के सुचारु संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। परीक्षा जिले के 24 केंद्रों पर दो पालियों में (सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक) आयोजित होगी, जिसमें 10,080 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ परीक्षा तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व सह-व्यवस्थापक मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि परीक्षा से जुड़ी जिम्मेदारी एक अत्यंत संवेदनशील कार्य है, जिसमें किसी भी स्तर पर की गई छोटी से छोटी चूक भी अक्षम्य मानी जाएगी। डीएम ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों, सह केंद्रव्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा से पहले सभी व्यवस्थाओं की भलीभांति जांच कर लें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा, अभ्यर्थियों की सघन तलाशी, तथा सीटिंग प्लान के अनुरूप बैठाने जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि परीक्षा की गाइडलाइन को अच्छी तरह पढ़ें ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना शून्य रहे। हर अभ्यर्थी की आईडी जांचना अनिवार्य होगा, और परीक्षा नियमों का एक भी उल्लंघन पूरी प्रक्रिया को संदेह के घेरे में ला सकता है। सभी अधिकारी पूर्वाभ्यास के तौर पर केंद्रों का निरीक्षण करें और किसी भी प्रकार की कमी को तुरंत दूर करें। परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि इस परीक्षा पर पुलिस की भी पैनी नजर रहेगी। स्पेशल सेल एक्टिव रहेगा। इसलिए इन परीक्षाओं की संवेदनशीलता को समझते हुए आप में से कोई भी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतेगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।
एडीएम और समन्वयी पर्यवेक्षक ने साझा की जरूरी जानकारियां
बैठक की शुरुआत में एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने परीक्षा की रूपरेखा, समय-सारणी और आयोग के निर्देशों की जानकारी दी।  उन्होंने अफसरों को परीक्षा में उनके उत्तरदायित्व बताते हुए आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा। वहीं आयोग के समन्वयी पर्यवेक्षक बालमुकुंद मिश्रा ने परीक्षा से जुड़ी तकनीकी बारीकियां और प्रक्रिया संबंधी दिशा-निर्देश समझाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों के प्रश्नों का सटीक और सारगर्भित उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया। बैठक में डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र, सभी सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।



https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *