आज की ताजा खबर

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बना अंडरपास बना लोगों के लिए मुसीबत

top-news

मुस्करा (हमीरपुर)। कस्बा से  खरेला की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे मे बना अंडरपास लोगों के लिए मुसीबत बनकर रह गया है। जल भराव से जहां वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं तो वहीं रविवार से एक ट्रक फंसा पड़ा है जिससे रोडवेज की बसें और बड़े वाहन रूट परिवर्तन करके जा रही  हैं।
5 वर्ष पूर्व गहरौली गांव के पास गांव से महोबा को जोड़ने  वाले रास्ते पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण करवाया गया था  और  कस्बा से 2  किलोमीटर दूर अंडरपास भी निर्माण करवाया गया था लेकिन निर्माण के समय गहरौली आने वाली सड़क में क्रॉसिंग में ऊंचाई तो कर दी गई लेकिन सड़क की ऊंचाई नहीं बढ़ाई गई और ना ही दोनों तरफ से पानी निकासी की कोई व्यवस्था न करने के कारण साल में 6 महीने पानी भरा रहता है सवर्तमान में भी भी पानी भरा है  और बड़े-बड़े गड्ढे भी हैं जिसके चलते आए दिन दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं खराब रास्ता होने के कारण रविवार की शाम एक गिट्टी भरे  ओवरलोड ट्रक का एक्सल टूट गया जिससे ट्रक यहां फस गया जो दूसरे दिन सोमवार दोपहर बाद तक नहीं हटाया जा सका और इसी कारण रोड जाम हो गया है जिसके कारण बड़े वहां नहीं निकल पा रहे हैं रविवार से ही इस रोड में चलने वाली दिल्ली और मथुरा जाने वाली रोडवेज बसें मार्ग परिवर्तन कर 15 किलोमीटर का चक्कर काट मुस्करा होकर जा रही है पूर्व ग्राम प्रधान बृजेंद्र कुमार गुरुदेव मैं बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे निर्माण अथॉरिटी ने पानी निकास की व्यवस्था नहीं कराई जिसके कारण यह समस्या बनी हुई है बताएं कि उन्होंने इस मामले की शिकायत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे निर्माण अथॉरिटी को ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई है। इसका एकमात्र समाधान जल भराव वाले स्थिति के दोनों साइड बगल में नाला निर्माण और सड़क का ऊंचाई कराया जाना ही एकमात्र समाधान है उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के 40 हजर आबादी वाले गहरौली और आसपास के गांव को एक्सप्रेसवे पर चढ़ने को भी नहीं मिल रहा और सर दर्द और बनकर रह गई है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *