आज की ताजा खबर

जिलाधिकारी ने तीन दिवसीय 69वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

top-news

पीलीभीत छह अक्टूबर। तीन दिवसीय 69 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने सोमवार को किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव रहे। दोनो ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पहले की मुख्य अतिथि सहित जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, रैली संयोजक डॉ राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, सह संयोजक डॉ योगेश गंगवार, राजेश शुक्ला, सहित अन्य लोगों ने मार्च पास्ट की सलामी ली। उसके बाद मुख्य अतिथि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर रैली के शुभारंभ की घोषणा की।
जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में कोई ना कोई प्रतिभा जरूर छुपी होती है। बशर्ते शिक्षक उसकी पहचान कर लें। खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई लिखाई भी बहुत जरूरी है। यही खिलाड़ी बच्चे अपने जिले और मंडल और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। एसपी अभिषेक यादव ने स्कूली छात्र, छात्राओं से कहा की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करें। खेल से अनुशासन की सीख भी मिलती है। खेलों से प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय से आए छात्र, छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।सीनियर बालक वर्ग की 800 मीटर की दौड़ में जी डी एस के कॉलेज सफौरा के मानु यादव प्रथम, पब्लिक इंटर कॉलेज के नितिन द्वितीय, पब्लिक इंटर कॉलेज के ही अमीश तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग की 800 मीटर रेस में अवंती बाई बालिका इंटर कॉलेज की नेहा प्रथम, एस एन इंटर कॉलेज की ज्ञानवती द्वितीय , एस  आर एम इंटर कॉलेज बीसलपुर की प्रियांशी तृतीय स्थान पर रही। जूनियर बालिका वर्ग की 800 मीटर रेस में अवंती बाई बालिका इंटर कॉलेज लक्ष्मी प्रथम, राजकीय हाई स्कूल ईटगांव की गीता द्वितीय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पीलीभीत की रुचि तृतीय स्थान पर रही। जूनियर बालक वर्ग की 800 मीटर रेस में सरस्वती विद्या मंदिर पूरनपुर के पुष्पेंद्र प्रथम, पब्लिक इंटर कॉलेज पूरनपुर के जीत कुमार द्विती ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज के फैसल तृतीय स्थान पर रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह, प्रधानाचार्य अखलाक हसन खां, हामिद अली, खेल शिक्षक यासीन अहमद, संजय पांडे, प्रशांत शुक्ला ,मनीष कुमार, बीना मिश्रा, अनिता जोशी, विजयलक्ष्मी, राजाराम भारती, गजेंद्र सिंह, मनीष कुमार, शिक्षक राजीव कुमार, खेल अनुदेशक प्रमोद पंत, सर्वेश गंगवार, के के सागर, सहित कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य,शिक्षक, शिक्षिकाएं,मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *