आज की ताजा खबर

जैसलमेर में भीषण हादसा: जोधपुर जा रही बस में लगी आग, 20 यात्रियों की मौत — 16 गंभीर रूप से घायल

top-news

राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। जोधपुर जा रही एक निजी डीलक्स बस में अचानक आग लगने से 20 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 16 से अधिक लोग झुलसकर घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बस कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गई।

जानकारी के अनुसार यह बस जैसलमेर से जोधपुर की ओर जा रही थी। बीच रास्ते में अचानक धुआं उठता दिखा और कुछ ही पलों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर चीख-पुकार मच गई और यात्रियों में भगदड़ का माहौल बन गया। कई लोगों ने जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदकर बाहर आने की कोशिश की।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस को हाल ही में नॉन-एसी से एसी में मॉडिफाई किया गया था। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि खराब वायरिंग या ओवरलोडेड सर्किट के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग तेजी से फैली। बस में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने भी घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि बिना तकनीकी स्वीकृति के बस में एसी फिटिंग करवाना आखिर कैसे अनुमति पा गया। हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहनों की तकनीकी जांच व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *